टीनेज लड़कियों को मेकअप करना अच्छा लगता है क्योंकि इस उम्र में हर कोई अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहता है। मगर टीनेज लड़कियों का मेकअप कुछ हट कर होता है, उनका मेकअप ना ज्यादा भड़कीला होना चाहिये और न देखने में आर्टिफीशिल लगना चाहिये। मेकअप ऐसा लगाएं जो नेचुरल लगे। आज हम आपको कुछ आसान से मेकअप टिप्स देगें, जिससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं। अगर आप कॉलेज या स्कूल में खूबसूरत लगना चाहती हैं तो हमारे ये मेकअप टिप्स जरुर आजमाएं। मेकअप के साथ साथ अगर आप अपने खाने पीने पर भी ध्यान देगीं तो आपके अंदर निखार अपने आप ही आ जाएगा।
टीनेज लड़कियां ऐसे करें अपना मेकअप
1. यंग लड़कियां बिना फाउंडेशन के भी काम चला सकती हैं। लेकिन अगर आपको किसी खास मौके पर मेकअप करना अच्छा लगता है तो आप फाउंडेशन का लाइटर शेड प्रयोग कर सकती हैं।
2. फाउंडेशन त्वचा में अच्छी तरह से समा जाना चाहिये। फाउंडेशन लगाने के लिये ब्रश का प्रयोग करें।
3. कंपैक्ट या लूज पाउडर का प्रयोग फाउंडेशन लगाने के बाद करें, इससे फाउंडेशन ज्यादा देर टिका रहेगा।
4. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप कंसीलर का प्रयोग कर सकती हैं।
5. अपनी आई ब्रश को शेप देने के लिये टूथब्रश या फिर आई ब्रश का प्रयोग करें।
6. अपनी पलको पर चमकीला आईशेडो लगाएं। आज कल ट्रेंड में रोज, पीच , गोल्ड और ब्रॉंज कलर हैं।
7. अगर आप बहुत गोरी हैं तो, पीच या फिर पिंक ब्लच गालों पर लगाएं। अगर आपका रंग दबा हुआ है तो ब्रॉन्ज़ कलर आपका पर सूट करेगा।
8. आई लैश पर मस्कारा लगाएं आई लाइनर से आंखों का बार्डर बनाएं।
9. लिप लाइनर से अपने होठों को शेप दें। लिप ग्लॉस लगा कर होठों को थेाड़ा सा टच-अप दें। आज कल टीन्स के लिये पिंक, बैरी, कोरल, बिंज, पीच और ब्रॉन्ज कलर ज्यादा चलन में है।