टोनिंग
प्राकृतिक स्किन टानिक तैयार करने की कुछ विधियां
1-गुलाबजल
     गुलाबजल एक जाना-माना स्किल फ्रेश्नर है। इसे बनाना बहुत सरल है।
     मिनरल वाटर 4 1/2 लीटर
     रोज एसेन्स 2 बड़े चम्मच
     रोज एसेन्स को मिनरल वाटर में मिलाकर अच्दी तरह मिश्रित कर गुलाबजल तैयार कर लीजिए।
2-गुलाबजल तथा विचा हैजेल टॉनिक
     यह टॉनिक सभी स्किन टॉनिक्स में सबसे अधिक प्रसिद्ध है। इस विधि में सुगन्धित गुलाबजल को विच हैजेल में मिलाया जाता है। विच हैजेल एन्टीसेप्टिक है तथा इसमें सूजन कम करने तथा त्वचा में कसाव लाने के गुण होते हैं।
     गुलाब जल 3/4 कप
     विच हैजेल का काढ़ा 1/4 कप
विच हैजेल का काढ़ा बनाने के लिए विच हैजेल की मुट्ठी भर पत्तियां 1/2 पक पानी में 20 मिनट उबालें, तत्पश्चात ठण्डा करके छान लें।
     यदि आपकी त्वचा अत्यधिक तैलीय है तो उपरोक्त सामग्री की बराबर-बराबर मात्रा अर्थात 3/4 कप गुलाब जल तथा 1/4 कप विच हैजेल का काढ़ लेकर टॉनिक तैयार करें।
3- एल्डर फ्लावर वाटर
     एल्डर फ्लावर वाटर लगाने से त्वचा दाग-धब्बों रहित तथा कोमल बनी रहती है। एल्डर फ्लावर वाटर बनाने के लिए किसी बड़े जार में 6 बड़े चम्मच ताजे एल्डर फ्लावर वाटर उसमें 2 कप गर्म पानी मिला दीजिए। रात भर भिगोकर दूसरे दिन प्रातः छान लीजिए। दले हुए जल को स्किन टॉनिक की भांति प्रयोग कीजिए। स्किन टॉनिक एस्ट्रिन्जेंट बनाने के लिए एल्डर फ्लावर वाटर में गुलाब जल, विच हैजेल का काढ़ा तथा बोरिक एसिड की निम्न मात्राओं का मिश्रण कीजिए।
     एल्डर फ्लावर वाटर 3 बड़े चम्मच
     गुलाबजल 3 बड़े चम्मच
     विच हैजेल का काढ़ा 3 बड़े चम्मच
     बोरिक एसिड़ 1 छोटा चम्मच
4- दूध तथा शहद के साथ एल्डर फ्लावर
     1/2 कप दूध में एक मुट्ठी एल्डर फ्लावर उबालकर कम आंच पर 50 मिनट तक गर्म कीजिए। तीन घण्टे के पश्चात मिश्रण को छानकर उसमें शहद मिला दीजिए। रेफ्रिजरेटर में रखिए तथा चेहरा साफ और मुलायम बनाने के प्रयोग कीजिए।
5मैरीगोल्ड स्किन टॉनिक
     गेंदे (मैरीगोल्ड) में औषधीय गुण होते हैं। स्किन टॉनिक बनाने के लिए गेंदे के सूखे या ताजे फूलों का प्रयोग किया जा सकता है। गेंदे के फूलों को अंधेरी तथा सूखी (नमी रहित) जगह पर सुखाना चाहए। दो चम्मच सूखे हुए फूलां को 1/2 कप गर्म जल में डज्ञलकर ढक कर रख दीजिए। दो घण्टे बाद छानकर प्रयोग कीजिए।
6-चन्दन
     चन्दन का प्रयोग प्राचीनकाल से सौन्दर्य वृद्धि के लिए होता जा रहा है। यह सुगन्ध तथा सौन्दर्य प्रसाधन दोनों रूपों में प्रयोग किया जाता है। शुष्क तथा अत्यन्त शुष्क त्वचा तथा उस पर होने वाली खुजली और जलन में यह विशेष लाभदायक है।
7-तुलसी का टॉनिक
     तुलसी से बना टॉनिक ढीली तथा खुरदरी त्वचा पर प्रयोग किया जाता है। इसके प्रयोग से त्वचा में चमक आती है। दो बड़े चम्मच तुलसी की पत्तियों को 1/2 घण्टा पानी में उबाले, फिर ठण्डा करके छान लें। परंतु तुलसी का टॉनिक अधिक मात्रा में प्रयोग मत कीजिए।
8-खीरे का टॉनिक
     खीरा ठण्डा, त्वचा को साफ करने वाला तथा अत्यन्त पौष्टिक होता है। इसका स्किन टॉनिक बनाने के लिए इसे काटकर इसका जूस निकाल लें और त्वचा पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक प्रदान कर आराम दिलाता है।
9-खीरा तथा पुदीने का टॉनिक/h3>
     यह टॉनिक गर्मियों में अति लाभकारी है। खीरे तथा पुदीने का जूस निकालकर मिश्रित कर लें और प्रयोग में लाएं।
     खीरा 1/2
     पुदीना 4 बड़े चम्मच
10-सिरके का टॉनिक
     सिरका (विनेगर) अम्लीय होता है। अतः इससे तैयार टॉनिक त्वचा की अम्लीय परम की रक्षा करता है। इसका टॉनिक बनाने के लिए पानी मिला हुआ (डाइल्यूटेड) सिरका प्रयोग किया जाना चाहिए।
     सिरके में किसी भी प्रकार की जड़ी-बूटी अथवा फूलों का मिश्रण किया जा सकता है। लौंग, लैवेण्डर, रोजमैरी, गेंदा, गुलाब की पत्ती आदि। सिरका, फूल अथवा जड़ी-बूटियां एक साथ बोतल में भरकर हिलाएं तथाएक सप्ताह के लिए रख दें। यदि अधिक तेज काढ़ा बनाना हो तो दोबारा बोतल की अच्छी प्रकार हिलाकर एक सप्ताह के लिए और रख दीजिए।
11-नींबू का रस
     नींबू का रस एक असरदार टोनर है तथा त्वचा को ताजगी देता है। आधे नींबू का रस एक कप में निचोड़कर बराबर मात्रा में पानी तथा गुलाब जल मिलाएं। इस प्रकार तैयार किया गया लोशन गर्मियों में अधिक लाभप्रद है। परंतु इसका प्रयोग संवेदनशील त्वचा पर नहीं करना चाहिए।
12-गाजर का रस
     गाजर का रस त्वचा को ताजगी देता है। गाजर का रस पानी मिश्रित कर या बिना पानी के मिश्रण के प्रयोग किया जा सकता हैै।
13-कैम्फर लोशन
     कैम्फर (कपूर) 1 छोटा चम्मच
     विच हैजेल की पत्तियां 1 कप
     आॅरेंज फ्लावर वाटर 1 कप
     डिस्टिल्ड वाटर 1 कप
     सभी को एक बोतल में डालकर अच्छी प्रकार कीजिए। यह मिश्रण तैलीय त्वचा तथा दाग-धब्बों के लिए गुणकारी है। यदि अधिक एस्ट्रिन्जेंट बनाना हो तो लोशन में फिटकरी मिलाएं।
14-काम्फ्रे एस्ट्रिन्जेन्ट
     विच हेजेल का काढ़ा 1 बड़ा चम्मच
     बोरेक्स पाउडर चुटकी भर
     काम्फ्रे का काढ़ा 6 बड़े चम्मच
     विच हैजेल के काढ़े में बोरेक्स पाउडर घोलकर काॅम्फ्रे के काढ़े में मिला दीजिए। इस मिश्रण को बोतल में भरकर एक हफ्ते के लिए रख दें। समय-समय पर बोतल को हिलाकर मिश्रण एकसार करती रहें। एक सप्ताह पश्चात लोशन तैयार हो जाने का प्रयोग करें।
15-रोजमैरी तथा मिन्ट एस्ट्रिन्जेंट लोशन
     रोजमैरी 2 बड़े चम्मच
     मिन्ट (पुदीना) 4-6 पत्तियां
     विच-हैजेल या अल्कोहल 1/2 कप
     गुलाबजल 1/2 कप
     उपरोक्त सामग्री (विच-हैजेल या अलकोहल को छोड़कर) किसी बड़ी बोतल में भरकर एक सप्ताह के लिए छोड़ दीजिए। समय-समय पर बोतल जोर-जोर से हिलाकर मिश्रण एकसार करती रहें। एक सप्ताह के बाद छानकर इसे साफ बोतल में भर लें। मिश्रण को अधिक एस्ट्रिन्जेंट बनाने के लिए अल्कोहल तथा कम एस्ट्रिन्जेंट बनाने के लिए विच-हैजेल का प्रयोग कीजिए।
     रोजमैरी में त्वचा को स्वच्छ, स्निग्ध तथा सुन्दर बनाए रखने के गुण होते हैं। पुदीना त्वचा को पौष्टिक तथा दाग-धब्बों रहित बनाता है।।
16-नींबू तथा पुदीने के अर्क का एस्ट्रिन्जेंट टॉनिक
     रस दो नींबूओं का
     पुदीने का अर्क 1/2 छोटा चम्मच
     विच-हैजेल का काढ़ा 8 बड़े चम्मच
     अल्कोहल 2 बड़े चम्मच
     सारी सामग्री एक बोतल में भरकर दो दिनों के लिए छोड़ दीजिए। समय-समय पर बोतल हिलाती रहिए। दो दिन पश्चात छानकर इसे साफ बोतल में रख लें। इस प्रकर आपके लिए ताजा ठण्डा एस्ट्रिन्जेंट तैयार हो जाएगा। तैलीय तथा मुंहासे वाली त्वचा के लिए यह अत्यन्त गुणकारी है।
17-पोमेग्रेनेट तथा विच-हैजेल
     पोमेग्रेनेट (अनार) के छिलके का पानी 1/2 कप
     विच हैजेल का काढ़ा 1/2 कप
     अनार के छिलके को उबाल लीजिए। ठण्डा होने पर छनिए तथा विच-हैजेल के काढ़े में मिश्रित कर एस्ट्रिन्जेंट लोशन की भांति प्रयोग कीजिए।
18-अजमोद तथा पालक का टोनिंग मास्क
     अजमोद 2 बड़े चम्मच
     पालक 2 बड़े चम्मच
     जई का आटा 1 बड़ा चम्मच
     अजमोद तथा पालक को महीन काटकर पांच मिनट उबाल लीजिए। मिश्रण ठण्डा होने पर छान लें और जई के आटे में मिलाकर टोनिंग मास्क बना लें। अजमोद त्वच की चिकनाई कम करता है। पालक में आयरन (लौह) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
19-कैमोमाइल टोनिंग मास्क
     तीन बड़े चम्मच सूखे कैमोमाइल का काढ़ा तैयार कीजिए। काढ़ा बनाने के लिए इसे 1/2 घण्टा पानी में उबालिए तथा ठण्डा हो जाने पर छान लीजिए। ताजगी देने वाला मास्क बनाने के लिए इसे शहद तथा जई के आटे में मिश्रित कीजिए।
20-नाशपाती का मास्क
     नाशपाती का पौष्टिक मास्क बनाने के लिए एक नाशपती का गूदा मसलकर दूध में मिलाइए और प्रयोग कीजिए।