You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
राष्ट्रपति चुनाव मतदान जारी, वोटिंग के लिए क्यों हो रहा है विशेष पेन का इस्तेमाल, जानें महत्वपूर्ण बातें
राष्ट्रपति चुनाव मतदान जारी, वोटिंग के लिए क्यों हो रहा है विशेष पेन का इस्तेमाल, जानें महत्वपूर्ण बातें
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व राज्यपाल और एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद है. यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को बनाया गया है. आज तय होगा कि दोनों में से कौन देश का अगला राष्ट्रपति होगा. संख्याबल के मामले में कोविंद का पलड़ा भारी है. इस चुनाव के नतीजें क्या हैं इसका अंदाजा लगाना ज्यादा कठिन नहीं हैं.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ तथ्य ऐसे भी हैं जो जानने लायक हैं.
- यह दूसरा मौका होगा जब देश का कोई राष्ट्रपति दलित समुदाय से होगा. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन दलित समुदाय से थे.
- इस बार एक विशेष सीरियल नंबर वाले पेन और स्याही के जरिए निर्वाचक मंडल के सदस्य वोट डालेंगे. सदस्यों को दूसरा कोई और पेन वोटिंग चैंबर के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. 2016 में हुए राज्यसभा सीटों के चुनाव के दौरान हरियाणा में हुए एक विवाद के बाद चुनाव आयोग ने इस विशेष पेन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में भी इसका प्रयोग होगा.
- इस बार अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. सांसदों के लिए हरे रंग का और विधायकों के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होगा.
- नीलम संजीव रेड्डी एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिनको निर्विरोध चुना गया था. हालांकि इस चुनाव में उनको मिलाकर 37 लोगों ने नामांकन किया था. लेकिन 36 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया था.
Tags:
president election in india, president election, ramnath kovind, meira kumar, pranab mukerjee
Published: 17 जुलाई, 2017 5:09 AM IST | Updated: 17 जुलाई, 2017 5:09 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.