You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Vodka Momos का नाम सुना है, नहीं! तो यहां देख लीजिए कैसे बनता है, शुरू हुआ मोमोज फेस्टिवल
Vodka Momos का नाम सुना है, नहीं! तो यहां देख लीजिए कैसे बनता है
नई दिल्ली: बात चाहे कही की भी हो, मोमोज कहीं भी सड़क के कोने में बिकते हुए दिख जाते हैं. Gobuzzinga ने नोएडा के एक मॉल में मोमोज फेस्टिवल का आयोजन किया जहां लगभग 400 से ज्यादा मोमोज की वेरायटी देखने को मिली.
मोमो एक चाइनिज शब्द है. जिसका अर्थ है भाप में पकी हुई रोटी. इस रोटी में अपनी पसंद अनुसार स्टफ भर सकते हैं. जैसे-जैसे मोमोज लोगों को पसंदीदा खाने के मीनू में शामिल होता जा रहा है उसी तरह दुकानदार भी कोशिश कर रहे हैं इसे एक अलग तरह के दिलकश अंदाज में लोगों के सामने परोसें. चॉकलेट मोमोज, वोडका मोमोज, गलौटी कबाब मोमोज, पेरी मोमोज, अफगानी मोमोज और भी कई सारी वेरायटी बाजार में आ चुकी है.
वोडका मोमो (Vodka Momos) का नाम सुनकर आप हैरान हो गए होंगे. ये कैसा फ्लेवर होता होगा?? हम आपको दिखाते हैं ये कैसे बनाया जाता है.
मोमो नेपाल, तिब्बत और भूटान में मोमोज के नाम से जाना जाता है, वहीं चाइना में इन्हें डिमसम कहते हैं. इसमें सूअर का मांस, बीफ, झींगा और सब्जियां, टोफू भरे जाते हैं.
Tags:
momos variety, vodka, momos, vodka momo recipe, vodka momo video, vodka momos
Published: जुलाई 17, 2017 4:36 PM IST | Updated: जुलाई 17, 2017 4:36 PM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.