झूलने वाले बालों की समस्रूा वंशानुगत भी हो सकती है। तेज हेयर कन्डीशनर के प्रयोग या
बालों को सैट करने वाले उपकरणों के अधिक प्रयोग से भी बालों में झोल आ जाता है। बाल लटक से जाते हैं तथा उन्हें सैट करना कठिन होता है।
हल्के कन्डीशनर से बाल धोएं। हल्का हेयर कन्डीशनर प्रयोग करें। बालों में फैलाव या घनापन लाने वाले अच्छे शैम्पू से तथा हल्का पर्म करने से बाल मोटे तथा स्वस्थ प्रतीत होंगे।
झूलते बाल -
झूलने वाले बालों की समस्रूा वंशानुगत भी हो सकती है। तेज हेयर कन्डीशनर के प्रयोग या बालों को सैट करने वाले उपकरणों के अधिक प्रयोग से भी बालों में झोल आ जाता है। बाल लटक से जाते हैं तथा उन्हेें सैट करना कठिन होता है।
उपचार- हल्के कन्डीशनर से बाल धोएं। हल्का हेयर कन्डीशनर प्रयोग करें। बालों में फैलाव या घनापन लाने वाले अच्छे शैम्पू से तथा हल्का पर्म करने से बाल मोटे तथा स्वस्थ प्रतीत होंगे।
बालों में घुंघरालापन - वर्षा की हल्की बूंदों के पड़ने से या नमी लगने से बालों में घुंघरालापन आ जाता है। बाल सूखे लगते हैं। बालों की चमक नष्ट हो जाती है तथा उन्हें सैट करना कठिन हो जाता है। बालों की ऐसी स्थिति का कारण वंशानुगत भी हो सकता है या बालों में कठोरतापूर्वक कंघी या ब्रश करने से या रबड़ बैंड के इस्तेमाल से भी यह स्थिति आ सकती है।
उपचार- बाल धोते समय शैम्पू बालों की जड़ों से लगाएं। बालों की आधी दूरी से छोर तक ही हेयर कन्डीशनर लगाएं। जैन का प्रयोग भी उस समय किया जा सकता है, जब बाल भीगे हुए हों। सूख जाने के बाद बालों में मोम या पाॅमेड लगाकर सैटिंग की जा सकती है।
सिलीकोन आधाारित सीरम का प्रयोग भी किया जा सकता है। सीरम बालों के क्यूटिकल भाग पर एक पारदर्शी झिल्म सी मढ़ देता है तथा बालों की जड़ों को नरम बनाता है। बाहरी नमी बालों में आने से रोकता है तथा बालों की आन्तरिक नमी को नष्ट होने से बचाता है।