तेल बनाने की विधि-
1)-कडी पत्ते का एक गुच्छा ले कर उसे साफ पानी से धो लें और सूरज की धूप में तब तक सुखा लें, जब तक कि यह सूख कर कड़ी ना हो जाए।
2)-फिर इसे पाउडर के रूप में पीस लें
3)-अब 200 एम एल नारियल के तेल में या फिर जैतून के तेल में लगभर 4 चम्मच कडी पत्ती मिक्स कर के उबालिये।
4)- मिनट के बाद आंच बंद कर के तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये।
5)-तेल को छान कर किसी एयर टाइट शीशी में भर कर रख दीजिये।