आज कल बालों को कलर कर वाने का चलन बड़ी तेजी से चल पड़ा है। बाल अगर काले हैं और आप उनसे बोर हो चुकी हैं, तो आप उन्हें थोड़ा सा हाइलाइट कर के अपने चेहरे का लुक बदल सकती हैं। बाजार में बालों को हाइलाइट करवाने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। अगर आपको अपने बालों से एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है तो, आप प्राकृतिक चीजों से अपने बालों को हाइलाइट कर सकती हैं। इसके लिये आपको नींबू, सिरका या ब्लैक टी आदि ही उपयोग करने की आवश्यकता है। आइये जानते हैं कि बालों को प्राकृतिक रूप से कैसे करें हाइलाइट।
बालों को प्राकृतिक रूप से हाइलाइट करने के तरीके
1.नींबूः- अपने बालों में नींबू और शहद मिक्स कर के लगाएं और कुछ देर धूप में जा कर बैठ जाएं। अपने बालों को साधारण शैंपू से धोएं। बालों में कंडीशनर लगाएं नहीं तो बाल रूखे हो जाएंगें। आप पाएंगी की आपके बालों का रंग हल्का हो चुका होगा।
2. बबूने का फूल या कैमोमाइल:-
पैन में कैमोमाइल टी उबालिये और ठंडा होने के लिये रख दीजिये। अपने बालों को धो कर कंडीशनर लगा कर फिर उससे बालों को इसी चाय से धोएं। बालों को बिना तौलिये से पोछे बाहर धूप में 1 घंटे बैठें और कुछ दिनों तक यह विधि दोहराएं। ऐसा करने से बाल हाइलाइट हो जाएंगे।
3.सिरका:
अपने बालों को साधारण तरीके से धो लें और फिर बालों में एप्पल साइडर वेनिगर लगा लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बालों का रंग फेड हो जाएगा।
ब्लैक टी:
ब्लैक टी में टैनिक एसिड होता है जो कि आपके बालों का रंग बदल सकती है। टी बैग या चाय की पत्ती डाल कर खूब कडी चाय तैयार कीजिये और उसे अपने बालों पर अच्छी तरह से डाल लीजिये। 30 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लीजिये