'प्रवासी भारतीयों का सपना हुआ सच', मोदी सरकार के फैसले से खुश
वोटिंग पर मोदी सरकार के फैसले से विदेशों में रहने वाले भारतीय खुश, फैसले का किया स्वागत.
सरकार द्वारा भारत से बाहर रह रहे लोगों को वोटिंग का अधिकार देने के फैसले का अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया है। प्रॉक्सी वोटिंग पर कैबिनेट के फैसले से प्रवासी भारतीय खुश हैं। ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजिन (GOPIO) के अध्यक्ष थॉमस अब्राहम ने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके जैसे कई लोगों के सपने को साकार करेगा। पिछले चार दशकों से अब्राहम के पास ग्रीन कार्ड है लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय नागरिक हैं। भारत के निर्वाचन आयोग के मुताबिक भारत से बाहर 1 करोड़ 60 लाख भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 70 फीसदी लोग मतदान के काबिल हैं। केवल अमेरिका में ही 8 से 15 लाख भारतीय हैं। इनमें ज्यादातर युवा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।
आपको बता दें कि विदेशों में रह रहे भारतीय भी अब सैनिकों की तरह भारतीय चुनाव प्रणाली में हिस्सा ले सकते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) के लिए चुनाव कानून में संशोधन के जरिये प्रॉक्सी वोटिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।यह विधेयक यदि कानून बन जाता है तो एनआरआई को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए भारत आने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
एनआरआई को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए अन्य साधनों की तरह ही प्रॉक्सी वोटिंग की सुविधा देने के लिए जनप्रतिनिधि कानून में संशोधन करना होगा। फिलहाल एनआरआई और विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाल सकते हैं जहां वे पंजीकृत हैं।
लेकिन नए कानून से वे सैनिकों की तरह ही प्रॉक्सी वोटिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस मसले पर काम कर रही चुनाव आयोग की विशेषज्ञ समिति ने इससे संबंधित निर्वाचन कानून में संशोधन के लिए 2015 में कानून मंत्रालय को कानूनी प्रस्ताव भेजा था ताकि अप्रवासी भारतीयों को प्रॉक्सी वोटिंग की सुविधा मिल सके।आंकड़े बताते हैं कि अभी तक सिर्फ 10 हजार से 12 हजार एनआरआई ही मतदान करते हैं क्योंकि वे सिर्फ इसके लिए विदेशी मुद्रा खर्च कर भारत आना नहीं चाहते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने न्यूयार्क और वाशिंगटन में भारतीय अमरीकी समुदाय से हाल में इस संबंध में बातचीत की थी। इस बैठक में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। प्रवासी भारतीयों को वोटिंग का अधिकार देना भाजपा के चुनावी वादे में शामिल था।
Stay on top of NRI news with the WelcomeNRI.
Overseas indians
cabinet decision
proxy voting
NRI
US
Proxy Voting
विदेशी भारतीय
प्रॉक्सी वोटिंग
donald trump
america
Decision
non-resident Indian
Indians
India
NRI
Indians abroad
non residential indian
nri
welcomenri
Welcome Nri News
welcomenri.com