कतर में भारतीय कामगारों के लिए खुशखबरी, नियोक्ता कंपनियों को देना होगा स्वास्थ्य बीमा
Qatar: कतर और भारत के बीच हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। कई भारतीय कामगार कतर अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में नए कानून का लाभ उन्हें और उनके परिवारों को मिलेगा।
दोहा कतर में नौकरी करने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। नए कानून के मुताबिक अब कतर के नियोक्ताओं को अपने कामगार प्रवासियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना होगा। कतर के अमीर ने इसी हफ्ते नए कानून की घोषणा की है। गुरुवार को कतर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
वर्तमान में विदेशी निवासी और पर्यटक मामूली शुल्क देकर सरकारी स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। नियोक्ता अतिरिक्त निजी स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने के लिए बाध्य नहीं हैं। बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नया कानून आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने के छह महीने बाद लागू होगा। हालांकि इस कदम के लिए कोई विशेष कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य बीमा है अनिवार्य
कतर में आने वाले सभी आगंतुकों को एक स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदना अनिवार्य होता है, जो देश में रहते हुए उन्हें कवर करता है। कतर भारत के साथ अपने हवाई सफर को दोबारा शुरू कर चुका है। कोरोना मामलों में गिरावट के चलते बड़ी संख्या में यात्री कतर और भारत के बीच यात्रा कर रहे हैं। लेकिन यात्रियों को आए दिन बदलने वाले नियमों को लेकर जागरुक रहना चाहिए।
खाड़ी देशों से आने वाले ध्यान दें
सऊदी अरब, यूएई, ओमान आदि खाड़ी देशों से भारत जा रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। भारत सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दिशा- निर्देशों को बदल दिया है। आदेश में कहा गया है कि संशोधित प्रोटोकॉल को यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों को देश में प्रवेश के समय मानना ही होगा ताकि रिस्क वाले यात्रियों की पहचान की जा सके। आदेश के मुताबिक सभी यात्रियों को एक स्वघोषित फार्म को भरकर ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी यात्रा से ठीक पहले अपलोड करना होगा।
Stay on top of NRI news with the WelcomeNRI.
प्रवासियों को स्वास्थ्य बीमा देगा कतर
कतर में भारतीय प्रवासी
कतर में भारतीय कामगार
कतर का नया कानून
qatar new law for indians
indian workers in qatar
health insurance policy of qatar
health insurance cover for expatriates
expatriates in qatar
employers in qatar
middle east
Canada
Immigration
UK
PR visa
green card
NRIs
FDI in Air India
air india disinvestment
Welcome Nri News
welcomenri.com