अमेरिका में अब सिख को मारी गोली, कहा- हमारे देश से चले जाओ
महज 15 दिनों के अंदर अमेरिका में तीसरे भारतीय की गोली मार दी गई है। हत्यारे ने एक सिख को गोली मारने से पहले कहा कि उनके देश से चले जाओ।
वाशिंगटन : महज पंद्रह दिनों के अंदर ही अमेरिका में एक और भारतीय को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है। ताजा हमले में एक भारतीय सिख को सिएटल में गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक नकाब पहने एक अज्ञात ने सिख 39 वर्षीय दीप राय को गोली मारने से पहले कहा कि 'उनके देश से बाहर चले जाओ'। डॉक्टरों के मुताबिक गोली उसके कंधे पर लगी है और वह खतरे से बाहर है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दीप के पिता से इस बाबत फोन पर बात भी की है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जब इस हमले की खबर मिली तो उन्हें काफी दुख हुआ। इसके अलावा गुरुवार को एक हमले में मारे गए हरनिश पटेल की मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
स्थानीय लोगों ने इस हमले पर गहरी नाराजगी जताते हुए हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं काउंसिल जनरल सैन फ्रांसिस्को इस मामले में लॉकल ऑथरिटी से बात कर रहा है। सिख व्यक्ति को गोली मारने से पहले हत्यारे जो शब्द कहे उन शब्दों ने एक बार फिर से कंसास में हुई श्रीनिवास की हत्या की याद ताजा कर दी। उन्हें भी गोली मारने से पहले हत्यारे ने इन्हीं शब्दों का प्रयोग किया था।
इसके अलावा गुरुवार को भी साऊथ कैरोलिना में भी रात में एक भारतीय मूल के दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर वहां रहने वालों ने काफी रोष व्यक्त किया था। इन सभी हत्याओं के पीछे डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की छाप साफतौर पर दिखाई देती है जिसमें उन्होंने गैर अमेरिकियों पर पाबंदी लगाने या उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक साबित करने की बात कही है। कंसास में हुई भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या के कई दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते इस हत्या की निंदा की थी।
यूएस कांग्रेस को दिए अपने संबोधन में उन्होंने इस तरह की घटनाएं दोबारा न होने की भी बात कही थी। इसके बाद भी अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमले रुक नहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही गैर अमेरिकियों पर इस तरह का संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा था। इसका जिक्र खुद पेप्सी-को की चेयरपर्सन इंदिरा नूई एक बार सार्वजनिक तौर पर किया था। उनका कहना था कि जब उनके बच्चों ने उनसे इस बाबत सवाल किया कि अब यहां पर रहना सुरक्षित नहीं है। अपने बच्चों के इस सवाल से वह पूरी तरह से चौंक गईं थीं।
दो हफ्तों में तीसरे भारतीय को मारो गोली
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के कसांस में भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने से पहले शूटर को ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री’ यानि (मेरे देश से बाहर निकलो) चिल्लाते हुए सुना गया। इसके बाद भारतीय मूल के एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या की गई और अब सिख को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
Stay on top of NRI news with the WelcomeNRI.
Racial Attack in US
gunman shot Sikh man
attack on indian
us
Indian Sikh killed in US
सिएटल
america
crime
sikh shot
washington
welcomenri