A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें

सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
आपको अगर अपने पार्टनर की 'सेक्सपेक्टेशन' पर खरा उतरना है तो ये 10 गलतियां कभी न करें...
न का मतलब न:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी न का मतलब न ही समझा जाए तो आपको भी समझना होगा कि कई बार आपके पार्टनर की न का मतलब भी न ही होता है। यह बहुत कॉमन मिथ है कि पुरुष सेक्स के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसलिए अगर आपके पार्टनर का मूड नहीं है तो 'अंग प्रदर्शन' करके उन्हें लुभाने की कोशिश न करें :P
शर्माना छोड़ें:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
लाइट ऑफ की और हो गए शुरू। बोर नहीं होतीं आप इस तरह?
अगली बार जब सेक्स करें कि खुद ही धीरे-धीरे उनके सामने कपड़े उतारें। हो सके तो लाइट ऑन रखें। याद रहे, उन्हें आपको इस तरह देखकर खुशी मिलती है।
खुलकर बताएं:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
वह आपका दिमाग नहीं पढ़ सकते। इसलिए प्लीज चुप न रहें। उनको बताएं कि आपको बिस्तर में किस तरह खुशी मिलती है। अगर आपको कहने में शर्म आती है तो उनका हाथ अपने हाथों में लेकर उसे वहां ले जाएं, जहां आप ले जाना चाहती हैं। बिन कहे वह समझ जाएंगे कि आपको क्या चाहिए।
ऑर्गैजम:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
अक्सर औरतों फेक ऑर्गैजम का सहारा लेती हैं, जो कि गलत है। ऐसे कब तक चलेगा?
अपने ऑर्गैजम की थोड़ी जिम्मेदारी खुद भी उठाएं और अपने पार्टनर को भी गाइड करें, ताकि वह आपको ऑर्गैजम तक पहुंचा सके।
कॉन्डम्स:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
सेक्स के दौरान सेफ्टी के लिए हमेशा अपने पार्टनर पर निर्भर न रहें। अगर वह कॉन्डम लाना भूल गया तो?
इसलिए कुछ कॉन्डम्स आप भी साथ रखें। इससे आपको ही सहूलियत रहेगी।
शेव करें:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
आपको शेव करना पसंद नहीं है, या हो सकता है कि आपको समय न मिल पाता हो, लेकिन अगर उन्हें पसंद है तो बिस्तर में जाने से पहले शेव कर लें। हां, अगर वह आपको अनशेवेन ही देखना चाहते हैं तो सिंपल ट्रिम से भी काम चलाया जा सकता है।
सेक्सी तारीफ:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
अपनी बॉडी को लेकर जिस तरह की इनसिक्यॉरिटी औरतों में होती है, वैसी ही इनसिक्यॉरिटी पुरुषों में भी होती है। इसलिए जरूरत पड़े तो कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए उनकी बॉडी की तारीफ करें।
कुछ आप भी करें:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
इतनी देर में आपको यह तो समझ आ गया होगा कि सेक्स के दौरान आप भी बराबर की पार्टनर हैं, तो रोल भी बराबर का ही अदा करें। लाश की तरह लेटी न रहें, ऐक्टिवली पार्टिसिपेट करें।
नेल्स:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
बड़े-बड़े नाखूनों के साथ औरतों को सेक्स करते हुए आपने फिल्मों वगैरह में देखा होगा, लेकिन ये नाखून खतरनाक भी हो सकते हैं, इसलिए जब आप सेक्स करें तो मैनिक्यॉर्ड नेल्स के साथ ही करें। क्योंकि आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा, जब आप उन्हें छुएंगी, लेकिन खतरनाक नाखूनों के साथ छुएंगी तो उन्हें अच्छा तो बाद में लगेगा, पहले डर ही न लग जाए कहीं।
उन्हें सोने दें:
सेक्स करें, लेकिन ये 10 गलतियां न करें
सेक्स के बाद आपका बातें करने का मन कर रहा होगा, लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता। उन्हें सेक्स के बाद बस नींद चाहिए होती है। इसलिए अपने थक चुके पार्टनर को अब सोने दें और आप भी अच्छे सेक्स के बाद अब लें गहरी नींद का आनंद :)
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):