You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
10 cleanest cities of India - देश के 10 सबसे स्वच्छ शहर - Bharat ke sabse swachh shahar
List of top 10 cleanest cities of India - Bharat ke 10 sabse saaf swachh shahar - देश के 10 सबसे स्वच्छ शहर
नई दिल्ली: ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों पर आधारित एक सर्वेक्षण में केरल का अलप्पुझा, गोवा का पणजी और कर्नाटक का मैसूरू देश में सबसे स्वच्छ शहर चुने गए हैं, जबकि दिल्ली का स्थान बिल्कुल नीचे है।
'सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट' (सीएसई) के ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है, 'अलप्पुझा, पणजी और मैसूरू भारत में सबसे स्वच्छ शहर हैं, जहां निगम की अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था वास्तव में काम करती है।' सीएसई की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई।
इसमें कहा गया है, 'सीएसई ने भारतीय शहरों को उनके ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर आंका। दिल्ली जैसे बड़े शहर में इसमें काफी नीचे नजर आए।'
भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहर इस प्रकार हैं - India's 10 most clean city are:
- 1- मैसूर (कर्नाटक) - Mysore (Karnataka)
- 2- चंडीगढ़ - Chandigarh
- 3- तिरुचिपल्ली - Tiruchirappalli
- 4- नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल, एनसीआर, दिल्ली - New Delhi NCR
- 5- विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) - Visakhapatnam (Andhra Pradesh)
- 6- सूरत (गुजरात) - Surat (Gujarat)
- 7- राजकोट (गुजरात) - Rajkot (Gujarat)
- 8- गंगटोक (सिक्किम) - Gangtok (Sikkim)
- 9- पिंपरी-छिंदवाड़ (महाराष्ट्र) - Pimpri-Chinchwad (Maharashtra)
- 10- ग्रेटर मुंबई (महाराष्ट्र) - Greater Mumbai (Maharashtra)
Tags: top 10 cleanest cities of India, 10 cleanest cities of India, Bharat ke sabse saaf swachh shahar, देश के 10 सबसे स्वच्छ शहर, Indias 10 most clean city, clean cities in india.
Published: जुलाई 12, 2016 01:05 AM IST | Updated: जुलाई 12, 2016 01:05 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.