You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Tips for natural skin care
Natural Skin Care Ingredients | त्वचा की प्राकृतिक देखभाल के लिए अपनाये ये युक्तियां
Natural skin care ingredients : आप अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करती हैं? बाजारू ब्यूटी प्रोडक्ट्स से या फिर नैचुरल सामान से? सौंदर्य की दुनिया हाई-टेक उपकरणों और अत्याधुनिक सामग्रियों से भरी हुई है, लेकिन जब कुछ सबसे आम त्वचा देखभाल समस्याओं से निपटने की बात आती है, तो नया हमेशा बेहतर नहीं होता है। कुछ मामलों में, सरल प्राकृतिक विकल्प वैज्ञानिक रूप से इंजीनियर किए गए समाधानों के समान ही प्रभावी हो सकते हैं।
ये कहने की बात नहीं कि बाजार में मौजूद सौंदर्य प्रसाधनों से आपको इंस्टेंट निखार तो मिल जाता है। लेकिन लंबे समय के फायदे के लिए घरेलु नुस्खे ही कारगर साबित होते हैं। ये न तो खर्चीले होते हैं और न ही इनका कोई साइड इफेक्ट होता है। हम आपको ले चलते हैं एक क्विक ट्रिप पर और बताते हैं आप अपनी त्वचा की देखभाल उन चीजों से कैसे कर सकती हैं जो आसानी से फ्रिज में ही मिल जाते हैं-
Ingredients for Your Natural Skin Care - Natural Skin Care Ingredients - त्वचा की प्राकृतिक देखभाल - Organic Skin Care
1. अंडा - Egg
अंडे के सफेद भाग को अच्छे से फेंटकर अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गर्म पानी से
इसे साफ कर लें। हफ्ते में ऐसा 2 बार करें या फिर आप इसके सफेद हिस्से में आधा चम्मच
नींबू का रस मिलाकर 15 मिनटों तक चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गर्म पानी से धो लें।
इस नुस्खे से आपकी स्किन टाइट रहेगी और चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा तेल भी निकल जाएगा।
2. नींबू का रस - Lemon
एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाए।
10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। हर दिन ऐसा करते रहने से हफ्तेभर में आपकी
स्कीन ग्लो करेगी।
3. दही - Curd
दही को हर दिन 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने
से न सिर्फ आपकी स्किन की सफाई होगी, बल्कि चेहरे को नमी भी मिलेगी, जो इस सर्दियों में
जरूरी होती है।
4. सेब - Apple
आधे सेब को कद्दूकस कर एक-एक चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।
इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। अगर
आपके पास ज्यादा वक्त है तो सेब को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर चेहरे पर रगड़ें।
एक घंटे बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें।
5. शहद - Honey
बराबर मात्रा में बादाम पाउडर और शहर मिलाकर पेस्ट बनाएं। बिना स्क्रब किए इसे चहरे
पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद अच्छे से चेहरा धो लें या फिर आप एक चम्मच नींबू के रस में
आधा चम्मच शहद और दूध की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर 15 मिनट लगाकर
रखने के बाद धो लें। ये ब्लीचिंग एजेंट की तरह असरदार है.
शहद घावों और घावों को ठीक कर सकता है। यदि आप घरेलू उपचार की तलाश में हैं तो आप शहद का उपयोग करना चाह सकते हैं। ध्यान रखें कि मेडिकल ग्रेड शहद की जरूरत है, न कि सिर्फ किराने की दुकान में मौजूद शहद की।
Tags: natural ingredients,skin care,tips for skin care,tips natural care,natural ingredients for your skin care,natural skin care ingredients,त्वचा की प्राकृतिक देखभाल,natural beauty tips,organic skin care,homemade beauty tips in hindi
Published: 18 Apr, 2024, 11:32 AM IST | Updated: 18 Apr, 2024, 11:32 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.