You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Resolutions we make but always break | ऐसे 5 वादे जिन्हें आप करते हैं बस तोड़ देने के लिए
Resolutions we make but always break - ऐसे 5 वादे जिन्हें आप करते हैं बस तोड़ देने के लिए!
Resolutions We Make Only to Break - ऐसे 5 वादे जिन्हें आप करते हैं बस तोड़ देने के लिए
भले ही आप वादे के पक्के हों और एक बार कमिटमेंट करने के बाद किसी न सुनते हों, फिर भी हम आपसे शर्त लगा कर कह सकते हैं कि कुछ वादे तो पक्का ऐसे हैं, जिन्हें आप करते हैं और तोड़ देते हैं। फर्क बस यह है कि ये वादे आप किसी और से नहीं, खुद से करते हैं। तो पेश है ऐसे 5 वादों की लिस्ट जो आपने खुद से कई बार किए और हां तोड़ भी दिए...
स्मोकिंग कल से बंद - Stop smoking by tomorrow
ये तो शायद आपको भी नहीं पता कि आपने खुद से कितनी बार ये वादा किया कि ‘कल से’ आप स्मोकिेंग छोड़ देंगे। पर वो कल जाने कब आएगा। शायद कभी-कभी आ भी जाता होगा, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही ‘कल की बात’ हो जाता होगा।
बाहर का खाना बंद - Stop eating out
हर बार जब आप बुखार, दस्त या किसी और बीमारी के बाद ठीक होते हैं, तो यकीनन डॉक्टर की बातों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि खुद से ऐसा वादा कर देते हैं, जो आप निभा ही नहीं सकते। जानते हुए कि आप इस वादे को पूरा नहीं कर सकते, फिर भी आप एक बार और हिम्मत कर लेते हैं- एक और वादा करने और तोड़ने की।
एक्सरसाइज कल से पक्का - Exercise from Tomorrow
अगर आप एक अर्ली राइजर नहीं हैं और सुबह उठने के लिए आप कम से कम 5 स्नूज तो लगा ही लेते हैं, तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि आप खुद से जाने कितनी ही बार ये वादा कर चुके होंगे कि आप ‘कल सुबह 6 बजे उठेंगे और वॉक पर, जिम जाना या योगा करना शुरू करेंगे’। पर इस बात का भी हमें यकीन है कि 5 या छह दिन से ज्यादा ये वादा भी टिक नहीं पाता होगा।
पैसे बचाओ - Save Money
ये वह वादा है, जो आप खुद से हर महीने के लास्ट वीक में करते हैं। पूरे महीने खुद को जाने कितने ही बहाने देकर आप जमकर खर्च कर लेते हैं या फिर चाहे-अनचाहे हर महीने आपसे वेतन का वह हिस्सा खर्च हो ही जाता हो, जो आपने बचत के नाम से अलग किया था।
फैमिली टाइम - Quality Time with Family
क्या कहा, आप पिछले हफ्ते ही फैमिली से मिलने जाने वाले थे, लेकिन किसी काम की वजह से कैंसल हो गया... अब देखिए न ये भी उन पांच वादों में से एक बनता जा रहा है, जो आप करते हैं और तोड़ देते हैं। यकीनन काम का बोझ और समय की कमी आजकल फैमिली टाइम को कम करती जा रही है। हम सब इस कमी को महसूस भी कर रहे हैं, तभी तो आप गाहे-बगाहे खुद से वादा करते हैं कि अब से आप परिवार को और अधिक समय देंगे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाता। काम और कई दूसरी वजहों से ये वादा भी आप नहीं कर पाते पूरा...
Tags: Resolutions we make but always break, New Year Resolutions We Make Only to Break, ऐसे 5 वादे जिन्हें आप करते हैं बस तोड़ देने के लिए, resolutions we make to break, resolutions we always break.
Published: मार्च 15, 2016 10:00 AM IST | Updated: मार्च 15, 2016 10:00 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.