You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Sin which cause huge punishment in hell | वो 5 पाप जिन्हें करने से नर्क में झेलनी पड़ती हैं भयावह सजाएं
Sin which cause huge punishment in hell | वो 5 पाप जिन्हें करने से नर्क में झेलनी पड़ती हैं भयावह सजाएं
Sin which cause huge punishment in hell | वो 5 पाप जिन्हें करने से नर्क में झेलनी पड़ती हैं भयावह सजाएं
भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों को भोगना पड़ता है। उसमें भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें बड़ा पाप माना गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नर्क में सबसे ज्यादा यातनाएं झेलनी पड़ती है।
1. जो मनुष्य दूसरों की वस्तु हड़पने या चुराने का प्रयास करता है, वह महापापी माना जाता है। किसी और की वस्तु को छल से पाने या चुराने में मनुष्य के जीवन के सभी पुण्य कर्म नष्ट हो जाते हैं। चोरी की हुई वस्तु से कभी भी लाभ नहीं मिलता, बल्कि उसकी वजह से नुक्सान का ही सामना करना पड़ता है। दान न करने वाला भी महापापी होता है।
2. गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देता है। गुरु को पिता के समान और गुरुपत्नी को माता के समान मानना चाहिए। गुरुपत्नी के साथ संबंध रखने वाले या गुरुपत्नी को बुरी नजर से देखने वाले मनुष्य को ब्रह्म हत्या से भी बड़ा पाप लगता है। गुरुपत्नी के साथ समागम करने वाले मनुष्य के पापों का प्रायश्चित किसी भी तरह संभव नहीं होता है। ऐसे मनुष्य को जयंती नामक नरक में उनके पापों की सजा मिलती है।
3. अगर कोई मनुष्य जान कर या भूल से किसी की हत्या कर देता है, तो यह कर्म महापाप माना जाता है। ऐसा कर्म करने वाले मनुष्य को जीवन भर दुखों का सामना करना पड़ता है। सिर्फ हत्या करने वाला ही नहीं बल्कि ऐसे काम में साथ देने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नरक की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए मनुष्य को भूलकर भी हत्या जैसे बुरे कर्म में भाग नहीं लेना चाहिए।
4. मादक पदार्थों और शराब से दूर रहना चाहिए अन्यथा व्यक्ति महापाप का भागी बन जाता है।
5. नौकरों से बुरा व्यवहार, पशु-पक्षियों पर जुल्म और ब्राह्मण की हत्या करना भी महापाप की श्रेणी में आता है।
Tags: 5 पाप करने से मिलती है नर्क में सबसे बड़ी सजा, 5 sin which can lead to huge punishment in hell, Intresting facts about hell, 5 घातक पाप, नर्क, Hell, punishment, sin, virtue, future mythology, theft, Gurupatni, drugs, alcohol, servants, animals, birds, Brahmin, ग्रहों को जाने.
Published: सितम्बर 29, 2016 01:00 PM IST | Updated: सितम्बर 29, 2016 01:00 PM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.