You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Forget Bitcoin And Ethereum This Crypto Has Given 51000 Percent Return This Year
Crypto news: बिटकॉइन-इथेरियम छोड़िए, इस क्रिप्टो ने सालभर में दिया है 51000% रिटर्न
भारत समेत दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसीज का क्रेज बढ़ रहा है। इसकी वजह यह है कि बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के 1.5 करोड़ रिटेल निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसीज में 6.6 अरब डॉलर का निवेश किया है।
हाइलाइट्स
- भारत समेत दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसीज का क्रेज बढ़ रहा है
- क्रिप्टोकरेंसीज ने इस साल निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है
- सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने दिया करीब 70% रिटर्न
- GALA ने इस साल रिटर्न के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया
इस साल क्रिप्टो मार्केट में काफी उछाल देखने को मिली। दुनियाभर में डिजिटल टोकन्स में 30 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट आया और इनका कुल मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। भारत में भी इस साल क्रिप्टो एसेट्स छाई रही। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के 1.5 करोड़ रिटेल निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसीज में 6.6 अरब डॉलर का निवेश किया है। इनमें से 90 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स इसी साल क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े।
भारत समेत दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसीज का क्रेज बढ़ रहा है। इसकी वजह यह है कि बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। दुनिया कि सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने इस साल करीब 70 फीसदी रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत करीब 29,000 डॉलर थी जो अब 50,000 डॉलर के ऊपर है। नवंबर की शुरुआत में तो यह 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।
51,000 फीसदी रिटर्न
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) ने इस साल 448 फीसदी रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत 730 डॉलर थी जो अब 4,000 डॉलर के ऊपर पहुंच चुकी है। इसी तरह BNB में 1462 फीसदी, ADA में 650 फीसदी, DOT में 222 फीसदी, SOL में 9965 फीसदी, ALGO में 250 फीसदी, LUNA में 14849 फीसदी, AVAX में 3251 फीसदी और MATIC में 12800 फीसदी तेजी आई है।
लेकिन Mudrex के आंकड़ों के मुताबिक GALA ने इस साल रिटर्न के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया। इस साल इसकी कीमत में 51,000 फीसदी तेजी आई है। इसी तरह Axie Infinity (AXS) ने 19,000 फीसदी रिटर्न दिया है। The Sandbox (SAND) ने इस साल अपने निवेशकों को 15,000 फीसदी रिटर्न दिया है। जानकारों का कहना है कि इस साल मीम कॉइन्स, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी और नॉन फंजीबल टोकन्स (NFT) ट्रेंड में रहे।
Published: Dec 29, 2021 10:20 AM IST | Updated: Dec 29, 2021 10:20 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.