You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Google Plus Unknown Hidden Features - गूगल+ के 10 खास फीचर
Google Plus Unknown Hidden Features - गूगल+ के 10 खास फीचर
गूगल प्लस के ये फीचर आपको बना देंगे पॉपुलर
गूगल प्लस इस समय बहुत ही तेजी से लोकप्रिय हो जा रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। इस वेबसाइट पर आप फोटो, वीडियो से लेकर पोस्ट्स शेयर करने जैसे कई सारे काम कर सकते हैं। इसके बावजूद गूगल प्लस के कई सारे ऐसे फीचर्स है जिसके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं होता। गूगल प्लस के इन्हीं फीचर्स का इस्तेमाल कर आप एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं। इसीलिए यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं खास फीचर्स के बारे में जिन्हें यूज कर आप गूगल प्लस स्टार बनने के साथ-साथ अपने प्राइवेट तौर पर अपना काम करते हुए अकाउंट को भी सिक्योर रख सकते हैं।
Google Plus Tricks and Tips - Awesome Google+ Tricks
#1. आपकी शेयर की हुई पोस्ट को कौन-कौन देखे ऐसे करें कंट्रोल - How to Control Google Plus Shared Posts
गूगल प्लस पर यदि आप कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो आपकी सर्किल में जुड़े सभी यूजर्स उसें देखते हैं। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि उस पोस्ट को सिर्फ वो ही लोग देखें जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं तो ऐसा हो सकता है। इसके लिए करें ये उपाए-
- यदि आप विशेषतौर पर किसी एक व्यक्ति या कुछ लोगों को प्राइवेट तौर पर पोस्ट शेयर करना चाहते हैं तो 'To: Box' में से 'Everything' डिलीट करें तथा उसके बाद आप उन लोगों का नाम एड करें जिन्हें आप अपनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं। यहां पर आप उन यूजर्स के नाम की बजाए उनके ईमेल एड्रेस भी एंटर कर सकते हैं।
- यदि आप अपनी पोस्ट सर्किल में शेयर करना चाहते हैं तो अपने सर्किल में एवरीथिंग अथवा सर्किल के लोगों का नाम एड करें।
- यदि आपको अपनी पोस्ट में किसी व्यक्ति को मेंशन करना है और उन्हें इसके बारे में नोटिफिकेशन भी देना चाहते हैं तो 'Share What's New' बॉक्स में उन लोगों के नाम के आगे '+' अथवा 'एट' एड करके पोस्ट करें
#2. गूगल प्लस में ऐसे करें अपनी पोस्ट को फॉर्मेट - How to Format Posts on Google Plus
गूगल प्लस एक और खास फीचर ये भी है कि आप अपनी पोस्ट के कंटेंट में फॉर्मेटिंग कर सकते हैं। ऐसे करें-
- टेक्सट को बोल्ड करने के लिए : *BOLD* लिखें
- इटेलिक करने के लिए: _Italics_ लिखें
- श्रिंकथ्रू करने के लिए: -Correction- लिखें
गूगल प्लस में ऐसे करें की-बोर्ड शॉर्टकट्स का यूज गूगल के अन्य प्रोडक्टस की तरह ही गूगल+ में भी आप की-बोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। की-बोर्ड शॉर्टकट्स देखने के लिए '?' क्यूशन मार्क टाइप करेंगे तो सभी शॉर्टकट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
#3. ऐसे जाने किस-किस ने शेयर की आपकी पोस्ट - how to know who shared my post on google plus
गूगल+ में आप यह देख सकते हैं कि किस-किस ने आपकी पोस्ट को आगे शेयर किया है। इसके लिए आप दांयी तरफ बने ड्रॉप-डाउन बॉक्स में से 'View Ripples' को सलेक्ट करेंगे तो उन सभी लोगों का नाम सामने आ जाएगा।
#4. Google+ में ऐसे करें की-बोर्ड शॉर्टकट्स का यूज - Google Plus Keyboard Shortcuts
गूगल के अन्य प्रोडक्टस की तरह ही गूगल+ में भी आप की-बोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। की-बोर्ड शॉर्टकट्स देखने के लिए '?Ó क्यूशन मार्क टाइप करेंगे तो सभी शॉर्टकट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
#5. गूगल प्लस में ऐसे क्रिएट करें पोल - How to Create a Poll in Google Plus
गूगल+ में आप किसी भी मुद्दे पर पोल क्रिएट करके उस पर वोट करवा सकते हैं। ऐसा आप 'Web Design Depot' के तहत कर सकते हैं। यदि आप कमेंट न चाहकर केवल वोट ही चाहते हैं तो पोस्ट के ड्रॉप डाउन मीनू से 'डिसेबल कमेंट्स' कर दें। गूगल प्लस पर पोल क्रिएट करके आप किसी भी मुद्दे पर अच्छा फीडबैक और इंटरएक्टिविटी हासिल कर सकते हैं।
#6. गूगल+ पेज और प्रोफाइल का ऐसे क्रिएट करें RSS Feed - Generate a RSS Feed for Google Plus Page
हालांकि गूगल पर इन्ब्यूल्ट तौर पर कोई भी आरएसएस फीड नहीं हैं, लेकिन कई सारे ऐसे टूल्स मौजूद है जिससें आप गूगल प्लस पेज अथवा प्रोफाइल का आरएसएस फीड क्रिएट कर सकते हैं। आप Feed+ For Chrome और Google+ to RSS इन दोनों टूल्स के द्वारा पब्लिक पोस्ट्स के लिए फीड्स क्रिएट कर सकते हैं।
#7. गूगल प्लस सर्किल को ऐसे करें दूसरों से शेयर - How to Share Google+ Circles
आप गूगल+ सर्किल को भी दूसरों शेयर कर सकते हैं, इससें आपके ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जुड़ेंगे जिसका काफी फायदा होगा।
-इसके लिए गूगल प्लस के बांयी तरफ बने मीनू में जाएं।
-इसके बाद जिस सर्किल को आप शेयर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक्शन मीनू में जाकर 'Share This Circle' पर क्लिक कर उसें शेयर कर सकते हैं।
#8. Google Plus प्रोफाइल में ऐसे क्रिएट करें फोटो स्लाइड शो - Create a Photo Slideshow in Google Plus Profile
अपने गूगल+ प्रोफाइल में एक की बजाए कई सारी फोटो स्लाइड शो के रूप में भी शो कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी प्रोफाइल अकर्षक लगेगी।
- इसके सबसे पहले बांयी तरफ के मीनू में जाकर प्रोफाइल सलेक्ट करें।
-इसके बाद फोटो मीनू में जाएं प्रोफाइल फोटोज के लिए स्क्रॉल डाउन करें और ड्रॉप-डाउन मीनू से फोटोज सलेक्ट करके 'एड फोटोज' ऑप्शन सलेक्ट करें।
#9. गूगल+ प्रोफाइल पिक अथवा कवर फोटो में ऐसे लगाएं एनिमेटेड जीआईएफ इमेज - How to add an Animated GIF image on Google Plus profile Pic or Cover Photo
आपको बता दें कि गूगल+ पहला ऐसा सोशल नेटवर्किंग पोर्टल है जिस पर आप अपने प्रोफाइल पिक अथवा कवर फोटो की जगह पर एनिमेटेड जीआईएफ इमेज लगा सकते हैं। ऐसी इमेज लगाकर आप अपने प्रोफाइल पिक और कवर पेज को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
#10. Google Plus Photos का एंड्रॉयड और आईफोन से ऐसे लें बैकअप
आपको इस बात का तो पता ही होगा कि गूगल+ आपके मोबाइल फोटोज का अपने आप बैकअप लेता है। गूगल+ का यह एक बहुत ही शानदार फीचर है। गूगल आपको स्टैंडर्ड साइज (2048 पिक्सल) के फोटोज स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्पेस गूगल ड्राइव स्टोरेज में देता है। इसका फायदा उठाने के लिए आप अपने गूगल प्लस मोबाइल एप में 'Auto Upload' फीचर को ऑन कर दें। इसके बाद आप एकसेट की हुई साइज में अपने फोटोज का बैकअप ले सकते हैं।
Tags: google plus unknown features, google plus hidden features, गूगल+ के खास फीचर, google plus tricks and tips, गूगल+, google+, google+ tricks, google plus tricks.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.