A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Hanuman Jayanti 2024 | हनुमान जयंती स्पेशल

Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जयंती ऐसे करें व्रत और पूजा विधि, श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेजें | Happy Hanuman Jayanti Puja Vrat Vidhi Wishes Images Quotes Pics

Happy Hanuman Jayanti Puja Vrat Vidhi Wishes Images Quotes Pics

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages in Hindi : हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है। हनुमान जी, जिन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है, का जन्म इसी दिन हुआ था और हनुमान के जन्म के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती मनाई जाती है।

Click to open Table of Contents
1. हनुमान जी जयंती की पूरी पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)
2. हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuaman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)
3. हनुमान जयंती शुभ योग (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Yog)
4. हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti importance)
5. हनुमान जी का मूल मंत्र: (Hanuman Jayanti Mantra)
6. हनुमान जयंती पर क्या दान करना चाहिए? (Hanuman Jayanti Daan)
7. हनुमान जयंती के उपाय (Hanuman Jayanti Upay / Remedies)
8.हैप्पी हनुमान जयंती 2024 शुभकामनाएं संदेश (Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images)

About Hanuman Jayanti | About Hanuman Ji | हनुमान जयंती कब और क्यों मनाई जाती है | Hanuman Jayati 2024 kab hai | हनुमान जयंती 2024

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.

हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (पूर्णिमा तिथि) को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि हनुमान जी का अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है, ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल मनाई जाएगी, से में कल देश भर में खूब धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती पर व्रत करने और बजरंग बली की पूजा करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है इसके साथ ही हर मनोकामना भी पूरी होती है।

हनुमान जयंती को ‘हनुमान जन्मोत्सव’ कहना ज्यादा उचित रहेगा क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं. वह आज भी सभी के संकटों का निवारण करते हैं इसलिए उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. जानिए Maa Lakshmi Ke 5 Upaye: करें ये 5 आसान उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

हनुमान जी जयंती की पूरी पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

  • हनुमान जयंती का व्रत रखने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
  • इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमानजी का स्मरण करें। 
  • इसके बाद नहाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और विधिपूर्वक पूजा करें।
  • हनुमान जी को शुद्ध जल से स्नान करवाएं। फिर सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं। 
  • हनुमान जी को अबीर, गुलाल, चंदन और चावल चढ़ाएं।
  • इसके बाद सुगंधित फूल और फूलों की माला चढ़ाएं, एवं नारियल चढ़ाएं।
  • फिर केवड़ा या अन्य सुगंधित इत्र लगाएं।
  • इन सब के बाद हनुमान जी मूर्ति के वक्ष स्थल यानी हृदय वाले स्थान पर चंदन से श्रीराम लिखें।
  • इस तरह श्रद्धापूर्वक जो भी चढ़ाना चाहते हैं वो हनुमान जी को चढ़ाएं।
  • पहले श्रीराम के मंत्र 'ऊं राम रामाय नम:' का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र 'ऊं हं हनुमते नम:' का जाप करें. 
  • इसके बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। नहीं कर पाएं तो श्रीराम नाम का ही जप करें।
  • आखिरी में हनुमान जी को नैवेद्य लगाकर आरती करें और प्रसाद बांट दें।

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuaman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का व्रत रखा जाता है. इस बार हनुमान जयंती की पूर्णिमा तिथि इस बार 23 अप्रैल यानी कल सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, हनुमान जयंती इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को ही मनाई जाएगी.

हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. हनुमान जयंती के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.

हनुमान जयंती शुभ योग (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Yog)

हनुमान जयंती इस बार बहुत खास मानी जा रही है. दरअसल, हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बनने जा रहे हैं. दरअसल, हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रही है. साथ ही इस दिन हनुमान जयंती चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है. इन शुभ योगों में भी हनुमान जी की पूजा की जा सकती है. साथ ही हनुमान जी की  उपासना अभिजीत मुहूर्त में करें.

अभिजीत मुहूर्त -  अभिजीत मुहूर्त 23 अप्रैल यानी कल सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर होगा.

चित्रा नक्षत्र - चित्रा नक्षत्र 22 अप्रैल को रात 8 बजे शुरू होगा और समापन 23 अप्रैल को रात 10 बजकर 32 मिनट पर होगा. 

वज्र योग - वज्र योग 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और समापन 24 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगा.   

हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti importance)

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है. इस पर्व को शक्ति, भक्ति और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह की बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही भगवान श्री राम भी प्रसन्न होते हैं और कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. इसी के कारण इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करने के साथ हनुमान जी की विधिवत पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस हनुमान चालीसा, मंत्र आदि पड़ने से वह जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं.

हनुमान जी का मूल मंत्र: (Hanuman Jayanti Mantra)

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

हनुमान जयंती पर क्या दान करना चाहिए? (Hanuman Jayanti Daan)

हनुमान जयंती के दिन हल्दी के दान करना अच्छा माना जाता है. हल्दी का दान करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे घर में शुभता बनी रहती है. हनुमान जयंती पर अन्न दान बड़ा फलदायक माना जाता है. इस दिन अनाज का दान करने से घर में कभी पैसं की कमी नहीं होती है और साथ ही आय के नए स्रोत खुलते हैं. इसके साथ ही इस दिन अनाज का दान करने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं.

हनुमान जयंती के उपाय (Hanuman Jayanti Upay / Remedies)

  • सेहत संबंधी समस्या हो तो हनुमान जयंती के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें, हनुमान जी को सिंदूर, लाल फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी के सामने हनुमान बाहुक का पाठ करें, सेहत की बेहतरी के लिए भी प्रार्थना करें.
  • आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति की समस्या आ रही हो तो हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं, हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बाद पाठ करें, संभव हो तो इस दिन मीठी चीजों का दान करें.
  • हनुमान जयंती पर हनुमान जी को क्या चढ़ाएं? हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को घी, सिंदूर और चोला चढ़ाते हैं तो इससे आपके रुके हुए काम बनने लग सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी कामों को पूरा करने के लिए हनुमान जयंती पर हनुमान जी को पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखकर भी चढ़ा सकते हैं.
  • हनुमान जयंती पर क्या प्रसाद चढ़ाएं? हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू, पंचमेवा, जलेबी या इमरती और बूंदी को भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं. ये सभी चीजें हनुमान जी को प्रिय मानी गई हैं. इसके साथ ही आप बजरंगबली को गुड़-चने और पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं.
  • हनुमान जी को कौन सा फूल चढ़ाएं? हनुमान जी को लाल रंग प्रिय माना गया है, इसलिए पूजा के दौरान लाल रंग के फूल हनुमान जी को आप अर्पित कर सकते हैं. इसके लिए आप गेंदे के फूल या उनसे बनी फूल माला हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही हनुमान जयंती के दिन गुलाब के फूल या लाल गड़हल के फूल अर्पित करके भी आप बजरंगबली की कृपा की प्राप्त कर सकते हैं.

हैप्पी हनुमान जयंती 2024 शुभकामनाएं संदेश (Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images)

इन भक्तिमय संदेशों और तस्वीरों के साथ अपनों को दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं ||

हनुमान जयंती की बधाई
हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता
दुखिओं के तुम भाग्यविदाता
सियाराम के काज सवारे
मेरा भी कर उधार
पवनसुत विनती बारम्बार।।
श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Quotes
पवन तनय संकट हरन,
मंगल मूर्ति रूप,
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप।।
श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।

अर्थात: जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं। हे पवनपुत्र, वानर सेनापति, श्रीरामदूत हम सभी आपके शरणागत हैं।


हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल-बुद्धि बिद्या देह मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
जय श्री हनुमान जय श्री राम 🕉️🚩🚩

Tags : हनुमान जयंती, Hanuman Jayanti 2024,hanuman jayanti date time huhurt,hanuman janmotsav,hanumn jayanti wishes,hanuman jayanti puja vidhi,hanuman jayanti shubh muhurat,subh muhurt,subh yog,hanuman jayanti inportance,hanuman ji mantra,hanuman ji puja vidhi,hanuman ji upay,hanuman ji daan,hanuman jayanti kab hai,Hanuman Jayanti images,Hanuman Jayanti wishes,happy Hanuman Jayanti, happy Hanuman Jayanti 2024, happy Hanuman Jayanti images, happy Hanuman Jayanti wishes, happy Hanuman Jayanti sms, happy Hanuman Jayanti greetings

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):