You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
How To Start Online Business - ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के तरीके
How To Start Online Business - ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के तरीके - Online Business Kaise Kare
इस Article में हम आपको ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के तरीके बताने जा रहे है-
यदि आप थोड़े से भी पढ़े लिखे है तो आप आसानी से अपने कारोबार को ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं और आप अपनी आमदनी को आसानी से बढ़ा सकते हैं क्योंकि इंटरनेट की ताकत एक ऐसी ताकत है जिससे आपके कारोबार / बिजनेस को रातों-रात बड़ा करने में काफी है.
Online Business Kaise Kare - ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
Find a need - एक आवश्यकता खोजें
- यदि आप कोई कारोबार पहले से ऑन ग्राउंड कर रहे हैं और वही काम आपको इंटरनेट की दुनिया में करना है तो आपको बहुत कुछ सोचने समझने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ स्टेप्स लेने हैं और आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा.
- यदि आप अभी नौकरी करते हैं या कुछ और करते हैं और आप इंटरनेट की दुनिया में अपना बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको जरूरत है कि आप एक ऐसी जरूरत को खोज निकाले जिस से आप जहाँ जिस लोकेशन में आप अपना बिजनेस ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं वहां के लोगों को उस चीज की जरूरत हो. इस चीज का पता करने के लिए हो सकता है आपको रिसर्च करने में टाइम लगे परंतु ऐसा कीजिए क्योंकि आपने अगर इस चीज का पता कर लिया तो आपको बिजनेस करना बहुत आसान हो जाएगा.
Make plan for your business - व्यवसाय की योजना बनाएं
आप जब मार्केट की जरूरत को समझ जाते हैं तो आपको उसके बारे में एक प्लान बना लेना चाहिए. Example: आपको ये काम कैसे करना है? किन चीजों की जरूरत पड़ेगी? कहां-कहां कर सकता हूं और कब करना है? कितने पैसों की जरूरत पड़ने वाली है? और ये पैसे कहां-कहां से आएंगे? या हो सकता है कि आपके पास पहले से इतना पैसा हो तो बहुत अच्छी बात है, नहीं तो मार्केट में आपको फिर कुछ इंवेस्टर्स की सहायता भी लेनी पड़ सकती है.
Build your website - अपनी वेबसाइट बनवाये
अपने बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बनवाएं जिससे आपके ग्राहक आपके साथ जुड़ सकें यदि आप कोई सर्विस देते हैं तो आपकी वेबसाइट से आकर ग्राहक सर्विस बुक कर सकते हैं. यदि आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपकी वेबसाइट पर आकर जरूरतमंद ग्राहक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. वेबसाइट बनवाने के लिए अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कीजिए और किसी एक्सपर्ट से इसकी सलाह लें. साथ ही साथ आप स्मार्टफोन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनवाना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि आज के जमाने में मोबाइल से लोग इंटरनेट का 80% से भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Establish your reputation on social media - ऑनलाइन सोशल मीडिया में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करें
आपको अपने बिजनेस की रेपुटेशन सोशल मीडिया पर भी स्थापित करनी चाहिए. Example: फेसबुक पर अपने बिजनेस का पेज बना लेना चाहिए और साथ ही साथ ट्विटर पर एक अकाउंट भी जरूर बना लेना चाहिए यहां आप रोजाना थोड़ी-थोड़ी एक्टिविटी करना शुरू कर दें. इस तरह से आपका नेटवर्क बढ़ता चला जाएगा जो कि आपको भविष्य में फायदा पहुंचाएगा.
Make it legal - इसे कानूनी बनाएं
सारे काम पूरा करने के बाद अब आपको जरूरत है तो अपने बिजनेस को रजिस्टर कराएं जिससे हम लीगल का नाम देते हैं, क्योंकि आपने सब काम कर लिए परंतु अपना बिजनेस सरकार के यहां रजिस्टर नहीं कराया तो आप फर्जी माने जाते हैं ऐसे में आपका सारा किया कराया काम चौपट हो सकता है और आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है तो इसीलिए आप अपने बिजनेस / कंपनी को रजिस्टर कराना ना भूलें और इसमें बिल्कुल भी किसी प्रकार की देरी ना करें जितना जल्दी हो सकता है अपने व्यापार का कानूनन ढांचा जरूर बनवाएं.
धन्यवाद!
Tags:
how to start online business, online business tips, online business kaise kare, ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के तरीके, ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें, how to do business online
Published: March 18, 2024 | Updated: March 18, 2024
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.