You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
jio ko 3g me kaise chalaye - Jio 4G SIM 3G Mobile Phone Me Kaise Chalaye
jio ko 3g me kaise chalaye - Jio 4G SIM 3G Mobile Phone Me Kaise Chalaye
नई दिल्ली: अगर आपके पास रिलायंस जियो का फ्री डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग करने के लिए 4जी फोन नहीं है या फिर वोल्टे तकनीक से लैस फोन नहीं है तब भी अब आप रिलायंस की 4-जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
How to use jio sim in 3g mobile
Jio ko 3G me kaise chalaye. अब बिना 4जी (4G) फोन के भी जियो का 4जी (Reliance Jio 4G)इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को जियो फाई (JioFi) की मदद लेनी होगी.
अगर ग्राहक जियो (JioFi) का जियो-फाई खरीद लेते हैं तो आप भी अपने 2जी (2G) या 3जी (3G) फ़ोन में जियो का 4जी (4G) इंटरनेट चला सकते हैं. ये दावा खुद रिलायंस जियो का है. यानी अगर आपका फोन 4G सपोर्ट भी नहीं करता है तब भी आप जियो-फाई कंपनी का 4G डोंगल खरीद सकते हैं और इस स्पीड से इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं. जियोफाई डिवाइस रिलायंस जियो सिम के साथ आता है.
कैसे काम करता है JioFi डिवाइस? - How JioFi device works
जियोफाई (JioFi) डिवाइस 4जी (4G) नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में बदल देता है. वाई-फाई नेटवर्क आते ही आप न केवल अपने 2जी और 3जी स्मार्टफोन को बल्कि लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को इससे जोड़ सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 5-6 घंटे का बैकअप देती है. उसके बाद आपको इसे दोबारा चार्ज करना पड़ता है. बाज़ार में ये उपकरण (डोंगल) 1,999 रुपये में बिक रहा है.
Tags:
jio ko 3g me kaise chalaye
jio 4g sim 3g mobile phone me kaise chalaye
how to use jio sim in 3g mobile
jio sim in 3g mobile
jio
reliance jio
Published: फ़रवरी 22, 2017 09:20 AM IST | Updated: फ़रवरी 22, 2017 09:20 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.