You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
List of highest paid jobs in India - jobs that pay you the best in india
भारत में इन नौकरियों को करने से मिलती है अच्छी सैलरी - List of highest paid jobs in India
क्या आप अपनी नौकरी से ऊब गए हैं या आपको लगता है कि आपको कम वेतन मिलता है? यदि हाँ तो इस लेख को पढने के बाद आप अपनी नौकरी से और अधिक नफ़रत करने लगेंगे क्योंकि हमने नीचे भारत में सर्वाधिक वेतन वाली नौकरियों की सूची बताई है!
Jobs that pay you the best in india - jobs that pay you a heavy salary
1. बिजनेस एनालिटिक्स - Business Analytics Jobs
यह मार्किट में सबसे अच्छा जॉब माना जाता है और भारत में सबसे अधिक वेतन वाला जॉब है। सभी जीनियस जो जिनकी मैथ्स (गणित) में रूचि हैं उन्हें यह नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है।
2. इन्वेस्टमेंट बैंकिंग - Investment Banking Jobs
इन नौकरी में काम करने वाले लोग कंपनी के लिए पैसा एकत्रित करते हैं, आर्थिक सलाह देते हैं और केवल पैसे और पैसे संबंधित काम ही करते हैं। वर्तमान में यह जॉब दूसरे स्थान पर है।
3. मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स - Management Professionals
ये लोग किसी भी संस्था की बैकबोन (रीढ़ की हड्डी) होते हैं। किसी विशिष्ट प्रकार के कामों को करके और उनका प्रबंध करने से आपका अनुभव बढ़ता है। यद्यपि यह तीसरा सबसे अधिक वेतन वाला जॉब है परन्तु इस जॉब में रहने के लिए आपको बहुत अधिक संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं।
4. चार्टर्ड एकाउंटेंसी जॉब्स - Charted Accountancy Jobs
भारत में इन दिनों यह सबसे अधिक ट्रेंडिंग जॉब है। इसके लिए आपको असाधारण रूप से स्मार्ट होने की और बिज़नेस तथा एकाउंटेंसी का अच्छा ज्ञान होने की आवश्यकता है।
5. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जॉब्स - Software Engineering Jobs
जो लोग ऐसा सोचते हैं कि इन क्षेत्र के लोगों को बहुत अच्छा वेतन मिलता है, वे लोग यह बात जानकार निराश हो जायेंगे कि इन लोगों का स्थान 5 वें नंबर पर आता है। इन लोगों को बहुत अच्छा ज्ञान होता है और उनके जॉब में स्थिरता होती है।
Tags: which are the highest paid jobs in India, highest paid jobs in India, jobs that pay you the best, best paid jobs, jobs that pay you a heavy salary, भारत में इन नौकरियों को करने से मिलती है अच्छी खासी सैलरी.
Published: जनवरी 9, 2017 12:41 PM IST | Updated: जनवरी 9, 2017 12:41 PM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.