You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Navratri 2022: नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें?
Navratri 2022: नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें? पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान | Navratri take special care of these things during worship
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि यदि इस दौरान मां भक्तों से प्रसन्न हो जाएं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. (shardiya navratri 2022) अगर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान (Maa Durga Pujan) कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें?
नवरात्रि में क्या करे?
नवरात्रि के प्रत्येक दिन 9 अलग अलग माँ के रूपों की पूजा की जाती है. इस 9 दिनों में पवित्रता और शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है. इन नियमो का पालन और विधिपूर्वक की गयी पूजा से माँ दुर्गा की कृपा से साधनाएं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक उर्जा ख़त्म होती है.
- नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि मां दुर्गा का पूजन सुबह और शाम दोनों समय विधि-विधान से करना चाहिए. साथ ही मां दुर्गा की आरती भी करें.
- पूजा करते समय दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का भी पाठ करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जातकों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
- अगर आप 9 दिनों का व्रत कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि चारपाई या बेड के बजाए जमीन पर बिस्तर बिछा कर सोएं.
- नवरात्रि में सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए. अगर आप व्रत करते हैं तो इस शुद्ध विचार और अच्छे कर्म करने चाहिए.
नवरात्रि में क्या ना करें?
- ध्यान रखें कि नवरात्रि में मांसाहार और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. तामसिक भोजन में लहसुन प्याज भी शामिल है.
- नवरात्रि के दौरान शराद, पान और गुटखा आदि का भी सेवन करना निषेध होता है.
- यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि का व्रत करता है तो उसे ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. ऐसा न करने से व्रत भंग हो सकता है.
- नवरात्रि में दाढ़ी, मूंछ नहीं बनवाने चाहिए और न ही नाखून काटने चाहिए.
- नवरात्रि में मनुष्य को गलत विचार व सोच नहीं रखनी चाहिए. ध्यान रखें कि इस दौरान किसी महिला का भी अपमान करना पाप होता है.
Read : top 10 durga mantra - navratri mantra - what to do during navratri - what not to do during navratri - नवरात्रि में क्या करे - नवरात्रि में क्या ना करें - टॉप 10 दुर्गा मंत्र
Tags:
नवरात्रि 2022,शारदीय नवरात्रि,नवरात्रि 2022 पूजा,नवरात्रि 2022 पूजन विधि,नवरात्रि व्रत,नवरात्रि में क्या करें,नवरात्रि में क्या न करें,Navratri 2022,Shardiya Navratri 2022,Navratri 2022 Puja Tips,Navrati me kya kare,navratri me kya na kare,maa Durga
Published:सितम्बर 27, 2022 - 06:22 | Updated:सितम्बर 27, 2022 - 06:22
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.