You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Raksha Bandhan 2022 date & time
Raksha Bandhan 2022 date & time : कब है रक्षाबंधन? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त और भद्रा काल
Rakshabandhan 2022 : दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को. जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं रक्षाबंधन किस दिन मनाएं. आइए जानते हैं ऐसे में किस दिन रक्षाबंधन मनाना सही होगा..
रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं. इस साल पूर्णिमा तिथि 2 दिन यानी कि 11 अगस्त 2022 और 12 अगस्त 2022 दोनों को पड़ रही है. इस कारण लोगों में रक्षाबंधन मनाने को लेकर भ्रम की स्थिति है कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मनाने का यह त्योहार 11 अगस्त को है या 12 अगस्त को है. रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को भेंट देते हैं और उनकी सुरक्षा का वादा करते हैं.
रक्षाबंधन 2022 की सही तारीख
पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है.
रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2022 Date, Subh Muhurt
रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर
शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक
अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक
रक्षा बंधन 2022 भद्रा काल | Raksha Bandhan 2022 Bhadra Kaal
बहनें ध्यान रखें कि भद्रा काल के दौरान अपने भाइयों को राखी न बांधें. भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है क्योंकि लंकापति रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण युद्ध में मारा गया था. इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. साल 2022 में 11 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल शाम 05:17 बजे से रात 08:51 मिनट तक रहेगा. इसमें भद्रा पूंछ 11 अगस्त की शाम 05:17 बजे से शाम 06:18 बजे तक रहेगा. वहीं रक्षा बंधन भद्रा मुख शाम 06:18 बजे से लेकर रात 8 बजे तक रहेगा.
Published: July 11, 2022 10:20 AM IST | Updated: July 11, 2022 10:20 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.