You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Sawan Somvar 2022
Sawan Somvar 2022 : सावन के महीने करें इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे कष्ट | Sawan somwar chanting these mantras on the month of srawan month
महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना (Sawan Month) सबसे उत्तम माना गया है. शिवपुराण (Shiv Puran) के रुद्रसंहिता में बताया गया है कि सावन के महीने में हर रोज जो भी सच्चे मन से शिव के इन पांच मंत्रों को जप करता है, उस पर हमेशा शिवकृपा बनी रहती है. सावन में इन मंत्रों के जप से भगवान शिव अपने भक्तों को जीवन मरण के चक्र से मुक्त कर देते हैं क्योंकि शिव सृष्टि के संहारक भी हैं और पालक भी. सावन में भगवान शिव ही सृष्टि का संचालन करते हैं. आइए जानते हैं इन पांच शक्तिशाली मंत्रों के बारे में.
ओम त्र्यंबकम याजमाहे सुगंधिम पुष्ठी वर्धनम।
उर्वारुकैमिवा बंधनाथ श्रीमती सुब्रमण्यम।।
शिवपुराण में सावन के महीने में महामृत्युंजय मंत्र का जप करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस मंत्र के जप से संसार के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही इसका जप करने से मृत्यु के भय और जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है.
करारचंद्रम वैका कायाजम कर्मगम वी।
श्रवणनजम वा मनामम वैद परामहम।।
विहितम विहिताम वीए सर मेट मेटाट।
क्षासव जे जे करुणाबधे श्री महादेव शंभो।।
सावन में इस मंत्र का जप करना विशेष फलदायी माना गया है. सावन में हर रोज इस मंत्र का जप करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं. सावन में हर रोज इस मंत्र के जप से आत्मा की शुद्धि होती है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
ओम नमः शिवाय
यह बहुत प्रचलित शिव मंत्र है. इस मंत्र का मतलब है, ‘मैं भगवान शिव को नमन करता हूं’. सावन में हर रोज इस मंत्र का 108 बार जप करने से आत्मा पवित्र होती है और भगवान शिव की कृपा मिलती है. साथ ही धन की प्राप्ति होती है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.
शिव तांडव स्तोत्र
शिवपुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सावन में हर रोज शिव तांडव स्तोत्र का जप करता है, उसे भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. किसी प्रकार की तंत्र, मंत्र और शत्रु परेशान कर रहा है तो शिव तांडव स्तोत्र आपके लिए काफी लाभदायक होगा. इसका पाठ करने से जीवन में विशेष उपलब्धियां प्राप्त होती हैं और हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है.
ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात
यह बहुत शिव गायत्री मंत्र बहुत शक्तिशाली मंत्र बताया जाता है. सावन में हर रोज इस मंत्र का जप करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं. यह मंत्र भगवान शिव के सभी रूपों की पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सावन में हर रोज जप से भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है और सभी तरह के रोग भी दूर रहते हैं.
सावन महीने (Sawan Month 2020) का महत्व-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का यह महीना भगवान शिव को काफी पसंद होता है. इस दिन व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस महीने में लोग सुखी विवाहित जीवन की कामना के लिए व्रत रखते हैं. इसके साथ ही महिलाएं अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए भी इस महीने व्रत रखती हैं.
इन मंत्रों का करें जाप
- ।। श्री शिवाय नम: ।।
- ।। श्री शंकराय नम: ।।
- ।। श्री महेशवराय नम: ।।
- ।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
- ।। श्री रुद्राय नम: ।।
- ।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
- ।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।
Tags:
sawan somwar
sawan somwar 2022
sawan
sravan
lord shiva
shiv puja
rudraksha
religious and scientific importance
shiva
सावन सोमवार 2022
सावन सोमवार
श्रावण
सावन का महीना
रुद्राक्ष
धारण करें रुद्राक्ष
धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व
भगवान शिव
शिव पुराण
शिव की पूजा
Published: July 21, 2022 - 06:22 | Updated: July 21, 2022 - 06:22
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.