A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Shiva Puja Vidhi

Shiva Puja Vidhi : सावन में इस विधि से करें सोमवार के दिन पूजा, भगवान भोलेनाथ होंगे प्रसन्न / Sawan somwar bhagwan shiv puja vidhi

सनातन परंपरा में आदि गुरु माने जाने वाले भगवान शिव (Lord Shiva) की साधना के लिए सोमवार का दिन अत्यंत ही शुभ और फलदायी माना गया है. कल्याण के देवता भगवान शिव से सुख, संपत्ति और सौभाग्य का वरदान दिलाने वाला पूजा का सरल एवं प्रभावी उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख..

Shiva Puja Vidhi

Sawan 2024: सर्वशक्तिमान परम पिता परमात्मा एक है परंतु उसके रुप अनेक हैं। भगवान शिव की शक्ति अपरम्पार है वह सदा ही कल्याण करते हैं। भगवान शिव को सावन का महीना अतिप्रिय है और इस दौरान उन​का विधि-विधान से पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

सावन सोमवार व्रत 2024 पूजा-विधि (Sawan Somvar vrat 2024 puja vidhi) / सावन सोमवार व्रत पूजा-विधि Sawan somvar vrat & shiv pujan vidhi

आषाढ़ माह की पूर्णिमा के बाद सावन का महीना शुरू होता है और यह पूर्णिमा 21 जुलाई जुलाई है. (Guru Purnima 2024) यानि 21 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. यह पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiv Puja) को समर्पित है और इस दौरान विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया जाता है. (Sawan Somwar Vrat 2024) इससे आपकी सभी मनोकानाएं पूर्ण होंगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. सावन के महीने में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है और पहला (Somwar Vrat Pujan Vidhi) सोमवार का व्रत 22 जुलाई है. आइए जानते हैं सावन में सोमवार को किस विधि से पूजन करना चाहिए.

सावन सोमवार 2024 तिथि

प्रत्येक सोमवार को मंदिर जाकर शिव परिवार की धूप, दीप, नेवैद्य, फल और फूलों आदि से पूजा करके सारा दिन उपवास करें। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर उनका दूध से अभिषेक करें। शाम को मीठे से भोजन करें। अगले दिन भगवान शिव के पूजन के पश्चात यथाशक्ति दान आदि देकर ही व्रत का पारण करें। अपने किए गए संकल्प के अनुसार व्रत करके उनका विधिवत उद्यापन किया जाना चाहिए। जो लोग सच्चे भाव एवं नियम से भगवान की पूजा, स्तुति करते हैं वह मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। इन व्रतों में सफेद वस्त्र धारण करके सफेद चन्दन का तिलक लगाकर ही पूजन करना चाहिए तथा सफेद वस्तुओं के दान की ही सर्वाधिक महिमा है।

इस साल सावन के महीने में चार नहीं बल्कि 5 सोमवार पड़ रहे हैं यानि इस बार सावन में 5 सोमवार का व्रत करना होगा. सावन 21 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और पहला सोमवार 22 जुलाई है.

सावन सोमवार 2024 पूजन सामग्री

भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करने के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र और सर्वश्रेष्ठ माना गया है. सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको गंगा जल, बेलपत्र, कच्चा दूध, काले तिल, मिठाई, शक्कर, धतूरा, शमी की पत्ती, शहद आदि पूजा में शामिल करें.

सावन सोमवार 2024 पूजन विधि

सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और फिर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषे करें. जलाभिषेक के लिए जल में गंगाजल और दूध मिलाएं. साथ ही शहद और शक्कर भी चढ़ाएं. फिर बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं. भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा प्रिय हैं, इसलिए पूजा करते समय इन्हें अर्पित करना ना भूलें. फिर घी का दीपक जलाएं और भगवान भोलेनाथ की अराधना करें. पूजा करते समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जाप करते रहें.

  1. सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान और केसरयुक्त जल चढ़ाने का बहुत महत्व है. सुख-समृद्धि की कामना के लिए इस उपाय को करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, भभूत आदि का तिलक लगाएं. इसके बाद शिवलिंग पर उलटा करके बेलपत्र या शमीपत्र चढ़ाएं. शिवलिंग अथवा भगवान शिव की मूर्ति पर बेलपत्र या शमीपत्र को चढ़ाने से पहले उसकी डंठल की ओर के मोटे भाग को तोड़ लेना चाहिए.
  2. सोमवार के दिन शिव पूजा में उनकी प्रिय चीजें जैसे भांग, धतूरा, बेल, पान, सुपाड़ी, इलायची, लौंग, आदि के साथ कुछ दक्षिणा जरूर चढ़ाएं.
  3. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा में गंगाजल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. मान्यता है कि महादेव को अत्यंत प्रिय माने जाने वाले गंगाजल को चढ़ाने मात्र से ही साधक की बड़ी से बड़ी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
  4. सोमवार के दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए उनके पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए.
  5. किसी भी देवी-देवता की पूजा में दिशा का बहुत महत्व होता है. ऐसे में भगवान शिव की पूजा करते समय इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए. शिव की पूजा करते समय आपका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहना चाहिए.
  6. मान्यता है कि सोमवार के दिन विधि-विधान से रुद्राभिषेकर करने पर साधक के जीवन से जुड़े सभी दोष, रोग, शोक दूर हो जाते हैं और उस पर हर समय शिव कृपा बरसती है. मान्यता है कि शिवलिंग का घी से रुद्राभिषेक करने पर वंश का विस्तार, भांग से रुद्राभिषेक करने पर आरोग्य की प्राप्ति, गंगाजल से अभिषेक करने पर सभी पापों एवं दु:खों से मुक्ति और गन्ने के रस से अभिषेकर करने पर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

सावन सोमवार दान करने वाली वस्तुएं (Things to donate on Sawan Monday) sawan somwar daan

बर्फी, सफेद चन्दन, चावल, चांदी, मिश्री, गाय का घी, दूध, दही, खीर, सफेद पुष्पों का दान सायंकाल में करने से जहां मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वहीं घर में खुशहाली भी आती है।

सावन सोमवार क्या खांए (Sawan somvar vrat food)

खीर ,पूरी, दूध दही, चावल। व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए।

सावन सोमवार मंत्र जाप (Sawan somvar mantra)

‘ओम नम: शिवाय,’ के अतिरिक्त चन्द्र बीज मंत्र ‘ओम श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रयसे नम:’ और चन्द्र मूल मंत्र ‘ओम चं चन्द्रमसे नम:’।

सावन सोमवार व्रत से मिलने वाले लाभ (Sawan somvar vrat significance)

मानसिक सुख एवं शांति का प्रसार होगा। व्यापार में वृद्घि होगी, परिवार में खुशहाली आएगी। जिस कामना से व्रत किया जाऐगा वह अवश्य पूरी होगी।

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):