You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो HACK हो सकता है अकाउंट
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो HACK हो सकता है अकाउंट
नई दिल्ली: आजकल ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन्स का चलन बढ़ता जा रहा है. लोग बिल भरने से लेकर सभी तरह के भुगतान ऑनलाइन ही करते हैं. ये आसान होने के साथ समय भी कम लेता है. आॅनलाइन ट्रांजेक्शन जितना आसान है उतना ही रिस्की भी. ऑनलाइन पेमेंट करते समय फ्रॉड होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आप ऑनलाइन पेमेंट/कैशलेस ट्रांजेक्शन्स करते समय कुछ सावधानियों को अपनाकर फ्रॉड से बच सकते हैं.
1. सावधानी से करें इंटरनेट सर्च : अक्सर आप इंटरनेट पर जो भी सर्च करते हैं वो सर्च हिस्ट्री की मेमोरी में रहता है लेकिन इसमें कई बार ऐसे भी लिंक खुल जाते हैं जो मैलवेयर या सस्पिशियस होते हैं. ऐसे लिंक अगर आपकी सर्च हिस्ट्री में पड़े रहेंगे तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करते समय अपने सिक्योर डेटा के चोरी होने का खतरा रहेगा.
2. क्लिक करने की जगह टाइप करें : अपने पसंदीदा रिटेलर्स की वेबसाइट खोलते समय उसके लिए ऑटोमैटिक रूप से सामने आए लिंक को खोलने की जगह उसका यूआरएल टाइप करें. ध्यान रखें कि आप जो यूआरएल टाइप कर रहे हैं उसकी शुरुआत में https ही हो क्योंकि ये ‘s’ सिंबल एक सिक्योर साइट का संकेत होता है. एक और बात का ध्यान रखें कि जब भी किसी ब्राउजर विंडो को खोलें तो उसमें पैडलॉक सिंबल जरूर हो और खासकर आप जब किसी ऑनलाइन पेमेंट साइट पर पेमेंट करने गए हों.
3. लैपटॉप का इस्तेमाल करें : आप अपने फाइनेंशियल-आर्थिक ट्रांजेक्शन्स और ऑनलाइन पेमेंट के लिए खासतौर पर किसी एक कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी बेहतर सिक्योर तरीका है. इस सिस्टम पर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स या फिर सामान्य इंटरनेट सर्फिंग या कैजुएल यूज न करें.
4. पासवर्ड मैनेजर का यूज करें : पासवर्ड मैनेजर आपको कई सारे अकाउंट्स को मैनेज करने में मदद करता है, और अक्सर की जाने वाली गलतियों से बचाता है. जैसे अक्सर लोग अपने सारे अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड रखने की कॉमन गलती करते हैं, इससे आपको पूरी तरह से बचाने का काम पासवर्ड मैनेजर के जरिए हो सकता है.
5. पब्लिक वाई-फाई/कंप्यूटर्स के यूज से बचें : कभी भी पब्लिक वाई-फाई पर अपने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स न करें क्योंकि हैकर्स बड़ी आसानी से पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क को हैक कर सकते हैं और आपकी लॉगिन-पासवर्ड डिटेल्स चुरा सकते हैं. अगर आपको बाहर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने ही हैं तो अपने फोन के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करें.
Tags:
safe online payment, keep bank account safe while online transaction, Bank account, Cashless Payment, Online shopping, online transaction
Published: Sept 30, 2022 10:51 AM IST | Updated: Sept 30, 2022 10:51 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.