You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Tips to Start Business Without Money - कम पैसों से बिज़नस कैसे करे
Tips to Start Business Without Money - कम पैसों से बिज़नस कैसे करे - Kam paison se business kaise kare
अक्सर बिजनेस की शुरुआत में सबसे ज्यादा प्रॉबलम पैसों की आती है। कई बार पैसे की कमी के कारण अच्छी शुरुआत के बाद भी बिजनेस बंद हो जाता है। हालांकि हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना पैसों या बस थोड़ी पूंजी के साथ बेहतरीन बिजनेसमैन बन सकते हैं। रोचक बात यह है कि आपको किसी से पैसे उधार लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, बस कुछ छोटे छोटे 5 स्टेप फॉलो करने होंगे।
ways to start a business with no money - business ideas kam budget walo ke liye
तरीका-1: जिस काम में माहिर हैं उससे जुड़ा प्रॉडक्शन करें खासकर क्रिएटिव चीजें. अगर आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस बात का खास खयाल रखें कि आप किस चीज का प्रोडक्शन कर रहे हैं। आप ऐसे किसी चीज का प्रॉडक्शन करें जिसकी लागत बेहद कम हो और ये चीजें बाजार में 5 गुना ज्यादा कीमत पर बिकें। कोशिश करें कि इन चीजों को घर में ही बनाया जा सके और इसके लिए जरूरी चीजें घर पर ही मिल जाएं। इसमें हैंडमेड और ऑर्गेनिक गुड के अलावा बच्चों के खिलौने और ज्वैलरी और लड़की के सामना शामिल हैं। आप इन्हें Abe’s, Market, ebay जैसी वेबसाइट पर बेच भी सकते हैं।
तरीका नंबर-2: चीजों की रीसेलिंग. अगर आपको लगता है कि आप क्रियेटिव पर्सन नहीं हैं और कुछ नहीं बना सकते तो आपके लिए बिना पैसों के बिजनेस का दूसरा ऑपशन भी है। आप पहले से बनी चीजों की रीसेलिंग करें। इसके लिए आप ड्रॉप शॉपिंग पर अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाएं। इसके बाद आप ड्रॉप शॉपिंग से जुड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी करें। आप ऑर्डर लें और ये कंपनियां आपको प्रोडक्ट प्रोवाइड कराएंगी। आप Shopify वेबसाइट पर इस बात की ज्यादा जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
तरीका-3: अपनी सर्विस बेचें. अगर आपके पास पास पैसे नहीं है तो आप अपनी सर्विस बेचकर भी बिजनेस कर सकते हैं। कुछ सर्विस आप डिग्री लेने के बाद दे सकते हैं और कुछ स्किल के आधार पर। उदारण के लिए आप डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद मरीजों को कंल्टेशन देकर पैसे कमाते हैं। वहीं दूसरी ओर ट्यूशन पढ़ाने, ट्रांशलेशन करने जैसे कामों में आपकी स्किल है तो अभी आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें काई लागत भी नहीं है।
तरीका-4: ऑन लाइन सर्विस देना. यह बिजनेस बिना पैसों के शुरू नहीं हो सकता, लेकिन कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप इसे शुरू कर सकते हैं। इसके तहत आप ऑनलाइन टीचींग, कॉन्टेंट राइटिंग जैसे बहुत से काम करके पैसा बना सकते हैं।
तरीका-5: लॉ कास्ट सर्विस का इस्तेमाल. अगर आपके पास इंटरनेट है और ग्राफिक्स की जानकारी है तो आप भी आप बिना किसी लागत के बिजनेस कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं तो लोगो डिजाइन करवाने समेत बहुत से काम करवाती हैं। इसके लिए वह 300 से 3000 रुपए का ऑफर करती हैं।
Tags:
tips to start business without money
how to start business without money
कम पैसों से बिज़नस कैसे करे
kam paison se business kaise kare
ways to start a business with no money
business ideas kam budget walo ke liye
business ideas
low cost
less money
Published: Oct 25, 2022, 12:06AM IST | Updated: Oct 25, 2022, 12:06AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.