You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Top 5 Cryptocurrencies
Top 5 Cryptocurrencies: Bitcoin से Solana तक, ये हैं दुनिया की टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी
Top 5 Cryptocurrencies by Market Cap: Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Binance Coin (BNB), Tether (USDT), Solana (SOL): हम यहां पर मार्केट शेयर के हिसाब से दुनिया की टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आपको बता रहे हैं. (नोट: यह आर्टिकल क्रिप्टोकरेंसी में खरीदारी करने की गाइड नहीं है).
Bitcoin (BTC)
Bitcoin (BTC) का मार्केट कैप इस वक्त $878,932M है। यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है। यह 2008 में बनाई गई थी और इसका इस्तेमाल 2009 में शुरू हुआ था।
Ethereum (ETH)
Ethereum (ETH) का मार्केट कैप इस वक्त $455,199M है। मार्केट शेयर के हिसाब से यह क्रिप्टोकरेंसी इस वक्त दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इसे प्रोग्रामर Vitalik Buterin ने साल 2013 में बनाया था।
Binance Coin (BNB)
Binance Coin (BNB) का मार्केट कैप इस वक्त $86,932M है। मार्केट शेयर के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉइन है। इसे साल 2017 में पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने शुरू किया था।
Tether (USDT)
Tether (USDT) का मार्केट कैप इस वक्त $76,354M है। यह क्रिप्टोकरेंसी Ethereum ब्लॉकचेन पर होस्टेड है, मगर इस टोकन को Tether Limited इशू करता है। यह क्रिप्टोकरेंसी 1 USD (अमेरिकन डॉलर) से मैच कराई गई है, जिसकी वजह से इसे Stablecoin कहा जाता है।
Solana (SOL)
Solana (SOL) का मार्केट कैप इस वक्त $54,160M है। मार्केट शेयर के हिसाब से यह करेंसी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इसे सोलाना फाउंडेशन ने बनाया है, जो स्विट्जरलैंड में मौजूद है। यह क्रिप्टो एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है। (नोट: यह आर्टिकल क्रिप्टोकरेंसी में खरीदारी करने की गाइड नहीं है और न ही इसको प्रोत्साहित करता है)
Published: Dec 21, 2021 10:20 AM IST | Updated: Dec 21, 2021 10:20 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.