हमारी उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है हमारी त्वचा उतनी ही जल्दी बूढ़ी होने लग जाती है। चेहरे पर झुर्रियों का वार होना शुरु हो जाता है और हमारे गाल और आंखों के आस पास की रौनक खोने लगती है। लेकिन आप चिंता ना करें क्योंकि जब तक आपके पास एलो वेरा का पौधा है तब तक आपकी त्वचा में रौनक बरकरार रहेगी। एलो वेरा हमारी त्वचा के लिये रामबाण के समान है। इसका रस चेहरे पर लगाने से चेहरे झुर्रियां, कील मुंहासों के दाग मिट जाते हैं और त्वचा लचीली और चमकदार बन जाती है। आइये जानते हैं कि एलो वेरा जेल हमारी त्वचा को किस तरह से पोषण पहुंचाता है। इसके रोजाना प्रयोग से आपकी त्वचा पर कभी भी झुर्रियां नहीं पडे़गीं!
चेहरे से झुर्रियों को मार भगाए एलो वेरा
1. त्वचा लचीली बनाएं-
     जब आप एलो वेरा चेहरे पर लगाती हैं तो आप अपनी त्वचा को एक प्राकृतिक कोलेजन प्रदान करती हैं, जिससे स्किन में लचीलापन आता है।
2. त्वचा को पोषण दे-
     एलो वेरा को चेहरे पर लगाने से त्वचा में विटामिन और मिनरल समाता है। इससे त्वचा पूरी तरह से पोषण से भर उठती है। इसको लगाने से त्वचा कोमल बनती है।
3. एस्ट्रेजेंट का काम करे-
     एलो वेरा लगाने से त्वचा और भी ज्यादा खूबसूरत बनती है। इससे त्वचा का टेक्सचर सही होता है। साथ ही मृत कोशिकाएं फिर से बनने लगती हैं।
4. टोनर का काम करे-
     जब आप एलो वेरा को चेहरे पर लगाएंगी तो आपकी त्वचा अपने आप ही पोषित और टोन हो जाएगी। इससे त्वचा पर पड़ी झुर्रियां भी मिट जाती हैं। इससे आपको कोमल और प्यारी त्वचा प्राप्त होती।
5. आंखों के आस-पास की झुर्रियां गायब होगी-
     ऐलो वेरा जेल को रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगाएं। इसमें विटामिन ई, ए और सी होता है। लेकिन इस उपचार को रोजाना लागू करना होगा। अगर यह आंखों के अदंर चला गया तो आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
6. विटामिन ई से भरा -
     एलो वेरा जेल में विटामिन ई और सोया लेक्टिन के साथ मिक्स करें। फिर इसे पैन पर गरम करें और इसमें जैतून का तेल तथा एक तिहाई बी वैक्स मिक्स करें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें बादाम तेल या फिर जोजोबा तेल मिक्स करें। इस लोशन को लगाएं और चेहरे पर चमकतकार होते हुए देखें। इससे झुर्रियां गायब हो जाएंगी।