घरेलू नुस्खे जो आपका चेहरा बना दे गोरा- Home remedies which will make your face blonde
     चेहरे पर अगर किसी भी प्रकार की टैनिंग हो गई हो या फिर मुंहासों के दाग धब्बे और ब्लैकहेड्स ने परेशान कर रखा हो तो, बाजारू क्रीम छोड़ कर आपको किचन में रखी हुई सामग्रियां इस्तमाल करनी शुरु कर देनी चाहिये। अक्सर देखा गया है कि लोगों को गोरी रंगत पाने की बड़ी चाह होती है, इसलिये वे अपने चेहरे पर न जाने कौन कौन सी क्रीम और पावडर मलते रहते हैं।
आज हम आपको कुछ बडे ही आसान और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी रंगत को वापस पा सकते हैं। लेकिन इन घरेलू उपचारों को इस्तमाल करते हुए आपको कुछ बातों का भी ख्याल रखना होगा जैसे, कड़ी धूप में चेहरा खोल कर न चलें तथा चेहरे पर धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लोशन लगा कर ही निकलें। तो चलिये जानते हैं चेहरे की रंगत निखारने के लिये कुद आसान से घरेलू नुस्खे।
नींबू:
आधा नींबू ले कर उसे रोजाना अपनी त्वचा पर रगडे। यह एक ब्लीचिंग एजेंट है जिससे घर पर ही आपकी त्वचा गोरी बन जाएगी।
आलू :
आलू के रस को एक कटोरे में निकालें और अपनी त्वचा पर रोजाना लगाएं। इससे भी काफी फरक देखाई देगा।
टमाटर :
टमाटर के गूदे को निकाल कर चेहरे और गर्दन पर लगाइये। इससे त्वचा साफ होगी और ऑइली स्किन के लिये यह अच्छी भी होती है।
नींबू और शहद :
त्वचा पर नींबू का रस और उतनी ही मात्रा में शहद मिला कर लगाएं।
शहद और दालचीनी :
आधा चम्मच शहद लें और उसमें चुटकी भर दालचीनी डाल कर चेहरे पर लगाएं।
खीरे का रस :
खीरे का रस निकाल कर उसे चेहरे या अन्य त्वचा पर लगाएं। यह ऑइली त्वचा के लिये अच्छा होता है।
टमाटर के गूदे को निकाल कर चेहरे और गर्दन पर लगाइये। इससे त्वचा साफ होगी और ऑइली स्किन के लिये यह अच्छी भी होती है।
दही :
सादी दही को त्वचा का रंग निखारने और उसे कोमल बनाने के लिये लगाया जा सकता है। इससे चिकन पॉक्स के दाग भी आराम से साफ हो जाते हैं।
नारियल पानी :
चेहरे पर नारियल पानी भी लगाया जा सकता है। इससे दाग धब्बे हल्के होते हैं।
बादाम तेल
अपनी त्वचा को बादाम तेल या जैतून तेल से मालिश करें। इसमें आप थोडा सा केसर भी मिक्स कर सकती हैं।
मिल्क पावडर :
1 चम्मच मिल्क पावडर, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच बादाम तेल मिला कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें।
अंडा :
अंडे के सफेद भाग को हफ्ते में दो बार त्वचा पर लगाएं। अगर त्वचा ऑइली है, तो अंडा काफी फायदा करेगा।
ओटमील और दही :
ओटमील, दही और टमाटर को मिक्स कर के फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
पपीता, शहद :
पपीता, शहद, दूध और मिल्क पावडर को एक साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। इससे असर जरुर दिखाई देगा। ऑइली स्किन वालों के लिये ये अच्छा है।
चंदन पावडर
चंदन पावडर को बादाम तेल के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। यह एक होम फेशियल के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।
बादाम :
बादाम को कच्चे दूध में रातभर के लिये भिगो दें और सुबह पीस कर चेहरे पर स्क्रब की तरह प्रयोग करें।
कच्चा दूध :
कच्चे दूध को त्वचा के रंग को हल्का करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। आप इसमें थोड़ा सा केसर भी डाल सकती हैं। इसको रूई के फाहे से चेहरे पर रोज लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी :
मुल्तानी मिट्टी में चंदन पावडर डाल कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाएं और बाद में पानी से धो लें। चेहरे के सभी दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।
बेसन:
2 चम्मच बेसन के साथ 1 चम्मच कच्चा दूध, 6 बूंद नींबू का रस और दो बूंद जैतून का तेल मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। यह हर तरह कि त्वचा के लिये अच्छी होगी।
जीरा :
जीरे को पानी में उबाल कर उससे अपने चेहरे को धोइये। इससे आपकी स्किन टोन और ज्यादा निखर जाएगी।
मसूर :
दाल मसूर दाल को दही या दूध के साथ पीस लें और चेहरे पर फेस पैक के तौर पर लगा लें! इसे 15 दिनों तक लगातार आजमाएं। आपको फरक दिखेगा।
संतरे का छिलका:
संतरे के सूखे छिलके का पावडर लें और उसमें थोडा दूध या दही मिक्स कर लें। इससे स्किन टोन बिल्कुल साफ हो जाएगी।
उरद दाल :
उरद दाल को 4 बादाम के साथ थोडे से दूध में मिक्स कर रातभर भिगो कर रखें। फिर इसे सुबह पीस लें और इसे फेस पैक के तौर पर लगा लें। आपकी त्वचा की रंगत निखर जाएगी। ऐसा रोज करें।
पुदीने का रस:
2 चम्मच पुदीने के रस के साथ आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। इससे चेहरे पर जितने भी वाइटहेड्स आदि होंगे वह तो जाएंगे ही, पर साथ में आपकी त्वचा भी गोरी बनेगी।
पाइनएप्पल:
पके हुए पाइनएप्पल को घिस कर उसका जूस निकाल लें और उसे चेहरे पर लगा लें।
दही और खीरा:
खीरे को घिसे और उसमें थोडी सी दही मिक्स करें! फिर इसे चेहरे पर कुछ दिनों तक लगाएं। यह रेमिडी आपके चेहरे को जरुर चमकाएगी।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी :
मुल्तानी मिट्टी ले कर उसमें गुलाब जल मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। यह उपाय ऑइली स्किन के लिये काफी अच्छा है।