अपने साबुन और फेसवाॅश को बदलें
     सर्दियों में आपको अपना फेसवाॅश भी बदल लेना चाहिए। इस मौसम में नमी कम होती है, इसलिए आपको ऐसे फेसवाॅश का उपयोग करना चाहिए, जिसमें माॅइस्चराइजिंग गुण हों। अगर आप अच्छे दर्जे के माॅइस्चराइजिंग फेसवाॅश का इस्तेमाल करते है, तो आपकी त्वचा में सूखापन नहीं आता और रोम छिद्र भी साफ हो जाते हैं। वहीं सामान्य फेसवाॅश चेहरे की त्वचा को साफ तो करता है, पर नमी को खत्म कर देता है।
नहाने के बाद माॅइस्चराजिंग बाॅडी लोशन
     भले ही आप कितने ही अच्छे बाॅडी वाॅश का इस्तेमाल क्यों न कर लें, शरीर की त्वचा से कुछ मात्रा में नमी कम हो ही जाती है। इसलिए त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए नहाने के बाद माॅइस्चराजिंग बाॅडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें। अच्छे बाॅडी लोशन से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है। इसके अलावा आप नहाने से पहले आॅयल मसाज भी ले सकते हैं।
बबल बाथ न लें
     बाथ टब में खूब सार बबल्स के साथ नहाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपके बाथ टब में मजूद ये ढेर सारे बबल्स, आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखने वाल की जरूरी तेलो को छीन लेते हैं और त्वचा को रूखा बनाते हैं। इसलिए बजाए बबल बाथ लेने के आप अपने स्नान में दलिया और दूध पाउडर का उपयोग करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा का तेल बना रहेगा और रूखेपन की समस्या नहीं होगी।ै साथ ही नहाने के बाद त्वचा को खुद सूखने दें, इसे रगड़ें नहीं। रगड़ कर सुखने से त्वचा में रूखापन आ जाता है।
     उपरोक्त उपचारों का नियमित पालन कर आप रूखी त्वचा की समस्या से छुटकार पा सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ आपकी त्वचा का रूखापन खतम होता है, वह कोमल और कंातिमय भी बनती है।