फटी एड़ियों के लिये घर पर तैयार करें फुट स्क्रब - Prepare Foot Scrub at home for cracked heels
     अगर आप पैरों की देखभाल के लिये पेडिक्योर और मैनीक्योर करवाने के लिये पार्लर जाती हैं तो ऐसा ना कर के आप खुद घर पर ही बिना पैसों के अच्छा इलाज पा सकती हैं। बाजार में कई प्रकार के फुट स्क्रब उपलब्ध हैं, जो कि महंगे भी हैं और उनमें कई तरह के कैमिकल्स भी मिले हुए होते हैं। आप चाहें तो ड्राई पैरों के लिये घर पर फुट स्क्रब तैयार कर सकती हैं। यह फुट स्क्रब प्राकृतिक चीजों से तैयार किया जाता है, जिससे पैरों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
सामग्री-
     अगर आपकी त्वचा नार्मल है तो दही को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि आपकी त्वचा साफ और मुलायम हो जाएगी।
सफेद चीनी
बेकिंग सोडा
ऑलिव ऑइल
शहद
जोजोबा तेल
खुशबूदार तेल
पैरों को बचाएं फुट इंफेक्शन से
विधि-
     एक कटोरे में सफेद चीनी डालें, उसके साथ 2 चम्मच ऑलिव ऑइल चम्मच से मिलाएं।
     फिर इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।
     अब 2 चम्मच शहद मिक्स करें।
     अगर इस मिश्रण को अच्छी खुशबू देनी हो तो, इसमें कुछ बूंद जोजोबा तेल और खुशबूदार तेल की मिलाएं।
     पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाएं कि उसमें कोई भी गांठ ना पड़ी हो।
     लीजिये आपका फुट स्क्रब तैयार हो गया, इसे किसी एयर टाइट जार में भर कर रख लें।
कैसे प्रयोग करें-
     इस स्क्रब को नहाने से पहले या फिर नहाते वक्त पैरों की एड़ियों में गोलाई में स्क्रब करें। जब आप इस स्क्रब से पैरों को रगड़ेगें तो आपके पैर हमेशा मुलायम ही बने रहेगें क्योंकि इसमें तेल मौजूद होता है। यह स्क्रब पैरों की एड़ियों के अलावा हाथों में भी प्रयोग किया जा सकता है।