पंद्रह मिनट में आप त्वचा में निखार ला सकती हैं। कैसे, जानिए।
भापः एक बर्तन में पानी गर्म करें। नरम कपड़े में लपेटकर दो चम्मच गुलाब की सूखी पंखुडियां और दो चम्मच रोजमैरी की पत्तियां इसमें डालें। पानी को भाप निकलने तक ठंडा होने दें ताकि वह छूने लायक हो जाए। अब तौलिए को इस पानी में भिगोकर हल्का-सा निचोड़ लें। फिर इसे अपने चेहरे की त्वचा पर हल्के हाथ से थपथपाते हुए दबाएं। ऐसा पांच मिनट तक करें।
मसाजः इसके बाद अपनी अंगुलियों के पोर पर मसाज आॅयल की कुछ बूंदे लगा लें। फिर इस अपने चेहरे पर ऊपर से नीचे की ओर ले जाते हुए लगाएं। मसाज के दौरान चेहरे के कुछ हिस्सों जैसे आंखों के नीचे, गाल के उभरे हुए भाग पर, जबड़ के चारों ओर, गर्दन पर और कान के पीछे हल्का दबाव डालें।
बेजान त्वचाः बढिया एक्सफाॅलिएंट का इस्तेमाल करके बेजान त्वचा से मुक्ति पाएं और रंगत निखारें। चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। फिर गर्म पानी से साफ तौलिया भिगोकर थपथपाते हुए पोंछ लें।
रूखी त्वचाः माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसमे त्वचा मुलायम बनी रहेगी।