गोरा, कोमल और पिंपल फ्री बनाएं यह ग्लीसरीन फेस मास्क - Blonde, soft and pimples Free Make it Glisrin Face Mask
     चेहरे को अगर गोरा, कोमल और पिंपल फ्री बनाना है तो ग्लीसरीन फेस मास्क को हफ्ते में दो बार जरुर लगाना चाहिये। स्किन की कई समस्याओं को ग्लीसरीन के प्रयोग से दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं ग्लीसरीन फेस मास्क बनाने की सरल विधि-
1. ग्लीसरीन और शहद-
     1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ग्लीसरीन ले कर अच्छी प्रकार से मिलाएं और अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। इसके बाद स्किन को 15-20 मिनट के बाद धो लें। इससे त्वचा ग्लो करेगी और अंदर से हाइड्रेट रहेगी।
2. ग्लीसरीन और केला-
     1 चम्मच ग्लीसरीन औ 3 चम्मच पिसा हुआ केला ले कर अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को 20-25 मिनट के बाद धो लें। केले में मिलने वाले मिनरल से त्वचा को पोषण मिलेगा साथ ही त्वचा के दाग-धब्बे भी कम दिखने लगेगे।
3. ग्लीसरीन और ओट-
     4 चम्मच ओट को मिक्सर में पीस लीजिये। अब उसमें 2 चम्मच ग्लीसरीन मिलाइये। यह एक प्रकार का फेशियल स्क्रब का कार्य करेगा। इसे आपको केवल एंटी क्लाक डायरेक्शन में लगाना है और 15 मिनट तक ऐसा करने के बाद आप देखेगी कि आपकी त्वचा साफ हो गइ होगी। साथ ही डेड स्किन और ब्लैक हेड मिट गए होंगे।
4. ग्लीसरीन, अंडा और नींबू-
     1 चम्मच ग्लीसरीन, 1 अंडा और 4 चम्मच नींबू का रस ले कर मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद पानी से धो लें। यह चेहरे का एक नेचुरल मास्क है जिससे चेहरे टोन होता है और गोरा बनता है।
5. क्ले और ग्लीसरीन-
     प्रभावशाली लुक पाने के लिये 1 चम्मच क्ले और 2 चम्मच ग्लीसरीन का मिलाएं और चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इस पैक को धो लें। यह पैक गोरा बनाने के अलावा स्किन को कोमल तथा स्मूथ बनाएगी।
Tag : Beauty And Skin Benefits Of Glycerin,Best Homemade Face Masks For Oily Skin,Natural beauty tips for oily skin,Mask for pimple,Glycerin Face Packs and Masks at home,Magical Besan Face Packs For Glowing and Clear Skin,Anti Aging, Dark Spots, Wrinkle free tips
Videos
You may be Interested in