गुलाब जल और ग्लीसरीन लगा कर चेहरा बनाएं सुंदर - Make a beautiful face with Rosewater Glisrin
     गुलाब जल और ग्लीसरीन कई सालों से सुंदरता बढाने के लिये प्रयोग किये जा रहे हैं। पर समय के साथ हमने बाजरू क्रीम और लोशन को इतना अपना लिया है कि अब हमें ये प्राकृतिक चीजे़ दिखाई देना बंद होने लग गई हैं। पर क्या आप जानती हैं, कि कई सारे सौंदर्य प्रसाधनों में गुलाब जल और ग्लीसरीन का बहुत प्रयोग किया जाता है। ये दोनों हमारी त्वचा के लिये बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
गुलाब जल और ग्लीसरीन को आप किसी भी तरह से सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग कर सकती हैं। आइये जानते हैं गुलाब जल और ग्लीसरीन के प्रभावशाली असर।
अपने पतिदेव को पटाना हो तो आजमाइये ये ब्यूटी टिप्स - Use these beauty tips for catch yor husband eye
गुलाब जल और ग्लीसरीन लगा कर चेहरा बनाएं सुंदर
1. एस्ट्रिजेंट-
     2 चम्मच ऑलिव ऑइल ले कर उसमें गुलाब जल और ग्लीसरीन मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और इसका लाभी देखें।
2. लिप ग्लॉस-
     1/4 कप वैक्स और 1/4 कप कैस्टर ऑइल, 2 चम्मच तिल का तेल और थोड़ा सा चुकुंदर का रस ले कर मिलाएं। अगर हो सके तो वैक्स को उबाल लें। जब वैक्स पिघल जाए तब इसमें तेल मिक्स करें। इसमें अपनी इच्छा अनुसार जूस मिलाएं। फिर इसे शीशी में भर लें और इसमें कोई भी सुगन्धित तेल मिक्स करें। इसे अपने होठों पर लगाने के लिये प्रयोग करें।
3. मुंहासों के दाग हटाए-
     गाल पुरुषों को अकसर इस बात से शिकायत रहती है कि महिलाओं को गुलाबी रंग क्यों इतना पसंद होता है। पर बात जब मेकअप की होती है तो गुलाबी रंग सबसे सुरक्षित होता है। बस आपको यह पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल कहां और कितनी मात्रा में करना है। गाल पर गुलाबी रंग का इस्तेमाल बेहद आकर्षक होता है। पर बहुत ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करें। इससे आप ड्रैग क्वीन की तरह लगने लगेंगी। इसलिए सबसे पहले अपने चेहरे पर थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं और और कॉनकेलर के जरिए दाग-धब्बों को छिपाएं। अब अपने गाल पर हल्के हाथों से बारीकी के साथ गुलाब का पाउडर लगाएं।
4. एंटीसेप्टिक प्रभाव-
     टी ट्री ऑइल के साथ थोड़ी सी हल्दी, पुदीने की पिसी पत्ती और लहसुन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और मुंहसों से छुटकारा पाएं।
Tag : Rosewater and Glycerin,Glycerin ,Rosewater Glisrin,Beauty And Skin Benefits Of Glycerin,Skin Toner,Glycerin For Skin Care, Rose Water Benefits,Tips and Beauty,benefits of glycerin, benefits of vegetable glycerin, skin benefits of glycerin,rose water and glycerin toner, welcomenri
Videos
You may be Interested in