भारत के लोकप्रिय मेले | Big And Famous Fairs In India
भारत मेलो और तीज त्योहारों का देश है और यहाँ दुनियाँ के सबसे ज्यादा त्यौहार मनाये जाते है व यही पर दुनियाँ में सबसे ज्यादा मेलो का आयोजन होता है | इनमे से कुछ मेले तो दुनिया के सबसे बड़े व विशाल मेलो में शुमार है और जिन्हें देखने पूरी दुनिया से हर साल लाखों लोग आते है।
Big And Famous Fairs In India
India is famous for its kind of festivals and fairs, most of the fair held in India are either religious fairs or celebration of change of seasons.
1.कुंभ मेला | Kumbh Mela
स्थान : हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयाग (हर 12 वर्ष के अंतराल पर)
कुम्भ मेला दुनिया का सबसे बड़ा और पवित्र मेला माना जाता है, जो हर 12 वर्ष के अंतराल पर हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और इलाहाबाद में गोदावरी, क्षिप्रा, यमुना और गंगा नदियों के किनारे लगता है। कुम्भ मेला दुनियाँ का सबसे पुराना मेला भी माना जाता है और ऐसा माना जाता है की इस दौरान इन अति पवित्र नदियों में स्नान करने से अमोघ पुण्य की प्राप्ति होती है। इस विशेष मेले में हिन्दू धर्म के बड़े और तपस्वी अखाड़े भी हिस्सा लेते है जिनके नागा साधु इस मेले के विशेष आकर्षण होते है।
2. सोनपुर मेला | Sonpur Mela
स्थान : बिहार
सोनपुर मेला, बिहार का सबसे बड़ा मेला माना जाता है जिसे लोग ‘हरिहर मेला’ भी कहते है। यह पूरी दुनियाँ का सबसे बड़ा और एकमात्र पशु मेला भी माना जाता है, जहाँ पशुओं की बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त होती है | गंगा और गंडक नदी के संगम तट पर लगने वाले इस मेले में हाथी, भैंस, घोड़े और अनेक प्रकार के पक्षी जैसे भी बिक्री के लिए आते है और इस मेले में अनेक प्रकार में मनोरंजक कार्यक्रम भी होते है जिन्हें देखने के लिए भी लोग दूर दूर से आते है।
3. पुष्कर मेला | Pushkar Mela
स्थान : राजस्थान
पुष्कर मेला भी कुम्भ मेले की तरह अत्यंत ही प्राचीन मेला माना जाता है जो राजस्थान के पुष्कर शहर पुष्कर झील के किनारे हर वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होता है। पुष्कर झील अत्यंत ही पवित्र मानी जाती है, जिसके बारे में माना है की समुद्र मंथन के दौरान इसमें कुछ बुँदे अमृत की भी गिरी थी।
4. गंगासागर मेला | Gangasagar Mela
स्थान : गंगासागर, बंगाल की खाड़ी
पुरे संसार की सबसे पवित्र गंगा नदी जिस स्थान पर समुद्र में मिलती है उसे गंगासागर कहा जाता है जो हिन्दुओ का अत्यंत पवित्र स्थान भी है। गंगासागर मेले को भी कुम्भ मेले के समान ही धार्मिक आस्था का केंद्र और पवित्र माना जाता है, जिसमे देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है और गंगासागर के पवित्र जल में स्नान कर अपने को धन्य मानते है।
5. हेमिस गोम्पा फेस्टिवल | Hemis Gompa Festival
स्थान : लद्दाख
हेमिस गोम्पा मेला, भारत के बौद्ध समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला सबसे बड़ा मेला है जो भारत के लद्दाख क्षेत्र में मनाया जाता है। अत्यंत ही कड़ी ठंड में मनाये जाने वाला यह मेला अपने आप में ही अनूठा है। यह मेला लद्दाख के सबसे बड़े बौद्ध मठ में मनाया जाता है, जिसे हेमिस गोम्पा भी कहते है। यह गोम्पा हेमिस नेशनल park में स्थित है जो चारो तरफ पहाड़ियों से घिरी हुईं है।
6. अम्बुबासी मेला | Ambubasi Mela
स्थान : कामख्या मंदिर, गुवाहाटी, असम
अम्बुबासी मेला पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मेला माना जाता है जो असम राज्य की राजधानी गुवाहाटी में स्थित विश्वप्रसिद्ध ‘कामख्या मंदिर’ में हर साल मानसून के दौरान मनाया जाता है। यह मेला तीन दिनों तक चलता है जो अत्यंत ही पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है जिसमे हिस्सा लेने लाखो की संख्या में लोग हर साल आते है।
7. कपिल मुनि मेला (कोलायत मेला) | Kapil Muni Kolayat Mela
स्थान : बीकानेर
कपिल मुनि मेला जिसे कोलायत भी कहते है, राजस्थान के बीकानेर शहर में हर वर्ष सितम्बर और अक्टूबर के बीच लगता है। इस मेले का नाम भारत के प्रसिद्ध ब्रह्मज्ञानी ऋषि ‘कपिल मुनि’ के नाम पर पड़ा है और यह मेला सोनपुर मेले के बाद सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। इस मेले का धार्मिक महत्व भी है जिसमे रात्रि में स्नान के बाद झील में दिए छोड़े जाते है और वास्तव में इस जगह आकर इस दृश्य को देखना अत्यंत ही अदभुत है।
8. चंद्रभागा मेला | Chandrabhaga Mela
स्थान : भुवनेश्वर
चंद्रभागा मेला भारत के ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर जगह की खंडगिरी में हर साल फरवरी में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है तथा चंद्रभागा नदी के किनारे लगने वाला यह मेला करीब सात दिनों तक मनाया जाता है और पुरे देश से भक्तगण इस मेले में एकत्रित होकर चंद्रभागा नदी में स्नान करते है।
9. बनेश्वर मेला | Baneshwar Mela
स्थान : डूंगरपुर, राजस्थान
भगवान् शिव को समर्पित यह मेला हर साल फरवरी में मनाया जाता है तथा यह मेला मुख्या रूप से आदिवासियों का प्रमुख मेला है जिसमे भगवान् शिव की पारम्परिक तरीके से आराधना की जाती है और विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान भी किये जाते है। इस मेले में आदिवासियों के विशेष नृत्य भी आयोजित होते है जिन्हें देखने हजारो की संख्या में लोग आते है।
Tag : Fairs in India, Fairs of India, Indian fairs, Fairs India, biggest fair India, biggest fair in India, biggest fairs of India
You May Be Interested IN