बॉलीवुड की दस फिल्मे जिनपर लगा पाकिस्तान में प्रतिबंध | 10 bollywood movies banned in pakistan
क्या आप जानते है पाकी सेंसर बोर्ड का सबसे पसंदीदा काम कौन सा है ? जी हाँ… भारतीय फिल्मो पर धार्मिक, क्षेत्रीय व अन्य आरोप लगा कर उन्हें पाकिस्तान के प्रतिबंधित करना, लेकिन सबसे हास्यपद बात यह है की कोई भी पाकिस्तानी शायद ही पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की यह बात मानता हो और यही कारण है पाकिस्तान में खुले आम सभी भारतीय फिल्मो की सीडी, डीवीडी मिलती है.
पाकिस्तान में प्रतिबंधित 10 भारतीय फिल्मे | Banned bollywood movie in pakistan :
1. बेबी
बेबी फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई और बहुत ही सफल फिल्म भी रही लेकिन इस फिल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबन्ध लगा दिया गया और कारण दिया गया की यह फिल्म मुस्लिमो की छवि खराब कर रही है और इस पर प्रतिबन्ध लगने का एक बड़ा कारण यह था की इस फिल्म पाकिस्तानी ‘हाफिज सईद’ से मिलता जुलता करैक्टर दिखाया गया था |
2. फैंटम
फैंटम फिल्म भी पाकिस्तान में बैन कर दी गयी, इस फिल्म के खिलाफ लाहौर हाई कोर्ट में आतंकवादी हाफिज सईद के द्वारा एक याचिका डाली गयी और कोर्ट में इसके द्वारा बताया गया की की फिल्म में इनकी छवि गिराने की कोशिश की गयी है और यह फिल्म पाकिस्तान की भी बुरी छवि पेश करती है | लेकिन हैरानी इस बात की थी की किसी पाकी ने भी हाफिज की इस हरकत का विरोध नहीं कियां |
3. भाग मिल्खा भाग
भाग मिल्खा भाग जैसी क्लासिक फिल्म पर भी पाक में बैन लगाया गया और आप जानते है कारण क्या दिया ?… कारण यह दिया गया की इसमें भारत-पाक के बँटवारे के दिनों को दिखाया गया है और सबसे बड़ा मजाकिया कारण यह दिया गया की इस फिल्म के एक डायलाग “मुझसे नहीं होगा, मैं पाकिस्तान नहीं जाऊँगा” के कारण पाक की छवि खराब हो रही है |
4. राँझना
चौकियें मत, यह फिल्म भी पाक की बुद्धि का एक नजारा पेश करती है और इस फिल्म पर पाक में बैन लगने का सिर्फ एक ही कारण था की इसमें एक मुस्लिम लड़की हिन्दू लड़के से प्रेम करती है |
5. एक था टाइगर
भारत की सबसे सफल फिल्मो में से एक ‘एक था टाइगर’ पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया क्योकि यह फिल्म इन दोनों देशो के दो जासूसों के प्यार पर आधारित थी और इसमें केटरीना ने एक आईएसआई एजेंट का रोले अदा किया था |
6. द डर्टी पिक्चर
विद्या बालन की यह बोल्ड मूवी जो सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी पाकिस्तान में बैन कर दी गया क्योंकि पाक के सेंसर बोर्ड ने यह दलील दी की इस फिल्म के टाइटल में डर्टी शब्द का प्रयोग किया गया है जो अनुचित है और इस फिल्म में कई अश्लील सीन भी है |
7. तेरे बिन लादेन
जाहिर सी बात है जिस फिल्म में ओसामा बिन लादेन का नाम हो वो वह पाक में लग जाए ऐसा कैसे हो सकता है, चाहे फिल्म का सब्जेक्ट कुछ भी हो | यह एक कॉमेडी फिल्म थी और इसके पाक में बैन होने पर सबको हैरानी थी |
8. डेल्ही बेली
आमिर खान की इस फिल्म पर भी पाकिस्तान में प्रतिबन्ध लगाया गया और इसका एक उचित कारण दिया गया की इस फिल्म में दिअर्थी संवाद और गालियों की भरमार है और इस कारण पाक भी आमिर की इस फैवरिट फिल्म की गालियाँ सुनने से वंचित रह गया |
9. हैदर
कश्मीर और कश्मीर वासियों के ऊपर बनी इस संवेदनशील का कुछ विरोध प्रदर्शन भारत में भी हुआ था लेकिन फिर भी यह रिलीज़ हुई और हिट फिल्मो में शुमार हुई लेकिन जैसा की सबको पता था की पाकिस्तान में इसे रिलीज़ करने की दरख्वास्त दी गयी और उसके बाद इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया |
10. एजेंट विनोद
सैफ अली खान की यह दूसरी फिल्म है जो पाकिस्तान में बैन कर दी गयी और इस फिल्म को पाकिस्तान में इसलिए बैन किया गया क्योंकि पाकी खुफियां एजेंसी आईएसआई को इसमें मुख्य शत्रु दिखाया गया था लेकिन बाद में सैफ ने भी यह बात साफ़ कर दी की यह फिल्म मुख्य रूप से भारत के लिए ही बनायी गयी है |
Tag : बॉलीवुड की दस फिल्मे जिनपर लगा पाकिस्तान में प्रतिबंध, पाकिस्तान में प्रतिबंधित 10 भारतीय फिल्मे, 10 bollywood movies banned in pakistan in hindi, bollywood
You May Be Interested IN