नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण के वह फायदे जो भारत को बनाएँगे सुपरपावर!
Demonetization Benefits in Hindi
नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण के वह फायदे | Notbandi vimudrikaran ke fayde : मोदी सरकार ने जब से नोटबंदी की घोषणा की है तबसे पुरे देश में अफरातफरी का माहौल है, वैसे इसमें कोई शक नहीं की किसी भी देश में नोटबंदी समय समय के अंतराल में की जाती रही है जिससे उस देश में कालेधन पर सबसे बड़ी चोट लगती है और कालेधन की समस्या से निजात मिलती है
इस समय सम्पूर्ण विपक्ष जिस तरह से एकजुट होकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है इससे उनके अन्दर चल रही खलबली का पता चलता है, कुछ विशेषज्ञों का कहना है की इस समय विपक्षी पार्टियों का अरबों रुपयों का कालाधन बेकार हो चूका है और उनका भविष्य भी दांव पर है तो यह देश में कुछ भी कर सकते है, यहाँ तक की दंगे, लूटमार, हड़ताल भी करवा सकते है हालांकि भारत की जनता इस मुद्दे पर पूरी तरह से सरकार के साथ है और यही वजह है की विपक्षी दल अभी तक अपनी किसी भी चाल में सफल नहीं हो पाए है
वैसे तो पाठको कालेधन और नोतेबंदी के नफे-नुक्सान विपक्षी पार्टियों के शोर में दब गए है और मीडिया को भी ATM पर लगी भीड़ के अलावा कुछ और भी नज़र नहीं आ रहा लेकिन आज हम आपको नोटबंदी अर्थात विमुद्रीकरण के वह लाभ बताने जा रहे है जो आप सबको जरूर पता होने चाहिए
सबसे पहले हम आपको बताना चाहते है की आखिर नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण है क्या ?
प्राचीन काल के आचार्य चाणक्य से लेकर आधुनिक काल के भीमराव अम्बेडकर तक ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था का एक मुख्य चरण बताया है जिससे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में नवजीवन की उत्पत्ति होती है
“जब किसी भी देश में कालेधन की एक सामानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो जाती है और अर्थव्यवस्था में जाली मुद्रा हद से अधिक बढ़ जाती है तब नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण की जाती है जिसके अन्तरगत मुद्रा को तुरंत प्रभाव से बंद कर, नई मुद्रा जारी की जाती है”
1. कालेधन पर सबसे बड़ी चोट
भारत की सबसे बड़ी समस्या कालाधन है है और अन्ना हजारे से लेकर बाबा रामदेव तक इसके लिए आन्दोलन कर चुके है | इस समय देश में करीब 3 लाख करोड़ रुपए कालाधन है जो आतंकवाद, ड्रग्स, दंगे भड़काने आदि के लिए प्रयोग होता है, नोटबंदी से कालेधन पर तुरंत अंकुश लगता है और यह पैसा तुरंत बेकार हो जाता है | इससे करीब 80-90 प्रतिशत काले धन पर असर पड़ता है
2. काम धंधे, रोजगार में बढ़ोत्तरी
ब्लैक मनी से चलने वाले बिज़नस, नौकरिया बहुत ही अस्थिर होती है, ब्लैक मनी के कारण कोई भी कभी भी कंपनी खोल लेता है और अचानक ही बंद भी कर देता है, इसका सबसे बड़ा नुक्सान नए businessman और नौकरियों पर पढता है
ब्लैक मनी बंद होने के कारण सारे काम वाइट मनी में होंगे जिससे नौकरिया ज्यादा स्थिर होगी, नकली कॉम्पटीशन ख़त्म होगा और वास्तविक उघयमियो को आगे आने का मौका मिलेगा
3. अर्थव्यवस्था में ग्रोथ
आरबीआई के पूर्व गवर्नर सुब्बाराव के अनुसार सरकार नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.5 प्रतिशत (65 हजार करोड़ रुपये) टैक्स के रूप में पा सकती है। इससे वित्तीय कनसॉलिडेशन बढ़ेगा और सरकार इस पैसे का उपयोग आधारभूत ढांचे को विकसित करने में कर सकती है।
इस कदम से सरकार को करीब तीन लाख करोड़ का फायदा होने की उम्मींद है. यह अभी सिर्फ अनुमान है पर पर लॉग टर्म में यह तय कि इससे सरकार का रेवेन्यू बढ़ने वाला है.
4. सस्ते घर का सपना होगा पूरा
इस समय देश में सबसे अधिक कालाधन रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी बिज़नस में लगा हुआ है और सरकार जल्द ही इस पर शिकंजा कस सकती है, वैसे तो सिर्फ नोटबंदी के कारण ही प्रॉपर्टी के रेट 10-15% कम हो गये है लेकिन आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के रेट 25-35% कम भी हो सकते है
इसके साथ बैंकों के डिपॉजिट बढ़ जाएंगे और उनकी लैंडिंग क्षमता बढ़ने के साथ ही डिपाजिट्स पर लागत भी कम आएगी. जिससे उनके इंटरेस्ट रेट में कमी आसान हो जाएगी, जिससे प्रॉपर्टी पर ब्याज दरे भी कम हो सकती है
5. कैशलेस इकोनॉमी को इससे बढ़ावा
कैशलेस इकोनॉमी को इससे बढ़ावा मिलेगा. इससे जहां बैंकिंग सिस्टम में सीधे तौर पर 12.27 लाख करोड़ रुपए आएंगे. इससे आईटी सेक्ट को फायदा होगा. जिससे रुपयों का लेनदेन ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा विस्तृत एवं बड़े पैमाने पर हो सकेगा
6. टैक्स बेस बढ़ने से भी फायदा होगा और सरकारी योजनाओं में तेजी
अप्रैल, 2017 से जीएसटी लागू होने जा रहा है. इस लिहाज से यह एक इंटीग्रेटेड स्टेप है, जिसे देश को आगे खासा फायदा मिलेगा. इससे देश में छिपी हुई करंसी नष्ट हो जाएगी. टैक्स बेस बढ़ने से सरकार के खजाने में भा ज्यादा पैसे आएंगे, जिससे हर तरह का भी लोन सस्ता होगा और सरकारी योजनाओं, निर्माण सम्बन्धी कामो में तेजी आएगी
7. आतंकवाद, अराजकता पर कहर
नोटबंदी का बड़ा असर आतंकवाद पर भी देखने को मिल रहा है, केवल नोटबंदी के मास्टर स्ट्रोक से ही मोदी सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है | ब्लैक मनी, हवाला पर चलने वाले आतंकवाद, नक्सलवाद को जहाँ पहले सुरक्षा एजेंसिया काबू नहीं कर पा रहे थे वही केवल नोटबंदी के असर से हवाला, आतंकवाद, नक्सलवाद का पूरा नेटवर्क ही ठप्प पड़ गया है और आजकल देश के दुश्मनों के पास अपने स्लीपर सैल को भी देने के लिए पैसे नहीं है
इसका सबसे बड़ा सबूत है कश्मीर, जहा पर पिछले कुछ दिनों से कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है
8. राजनीतिक आतंकवाद का खात्मा
जी हां, हमारे देश में राजनीती भी आतंकवाद से कम खतरनाक नहीं है, बात बार पर तोड़फोड़, रेल की पटरिया उखाड़ना, दंगे, चुनावों में शराब-पैसो का जमकर इस्तेमाल, हड़ताल, बेमतलब की रैलियाँ, फालतू के आन्दोलनों से भी देश को कई दिनों तक निजत मिलेगी और इसका सबसे बड़ा सबूत है की पिछले कुछ दिनों में उपरोक्त कोई समस्या नहीं देखि गयी
9. नकली नोटों से छुटकारा
इस देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका नकली नोटों से वास्ता नहीं पड़ा हो, इस कारण नागरिको और देश दोनों को ही नुक्सान सहना पड़ता है, इस कदम के बाद तुरंत ही नकली नोटों से छुटकारा मिलेगा
10. नए उद्योगों पर असर
ब्लैक मनी के कारण पैसा कुछ हो लोगो के पास जमा हो गया था जिस कारण केवल अमीर और इनके रिश्तेदार ही अपने काले पैसे के दम पर नया व्यापार शुरू कर देते थे, इस तरह नए लोगो को व्यापार में अपने पैर जमाने का अवसर नहीं मिलता था लेकिन सरकार के इस कदम से हालात एकदम से बदल गए है जिससे नए व्यापारों को नकली कम्पटीशन नहीं झेलना पड़ेगा
11. नकली शराब, ड्रग्स, देह व्यापार पर नकेल
हर कोई जानता है की नकली शराब, ड्रग्स, देह व्यापार, अवैध हथियार आदि धंधे केवल ब्लैक मनी पर ही फलते फूलते है, अब आप यकीं मानिए काफी समय तक इन सभी धंधो में मंदी रहने के आसार है जो इस देश के नागरिको के लिए एक वरदान ही है
12. पहली बार इमानदार और गरीबो के चेहरे पर मुस्कान
सरकार के इस फैसले से इमानदार और गरीबो के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है, हाशिये पर खड़ा जो आदमी खुद को हमेशा से ठगा हुआ महसूस करता था, आज सरकार के इस फैसले पर खुश है और उसे लगता है आज उसे अपनी इमानदारी का इनाम मिल गया
इसके अलावा कई सारे ऐसे बदलाव है जो आपको आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते है, कृपया आप सतर्क रहे और देशद्रोहियों के किसी भी प्रकार के बहकावे में न आये
नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण के वह फायदे जो भारत को बनाएँगे सुपरपावर
demonetization benefit
notebandi vimudrikaran ke fayde demonetization benefit in hindi
kala dhan
black money