A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

क्या है इंडियन भुवन मैप, जो देगा गूगल मैप को टक्‍कर | Know About Bhuvan App In Hindi


about-bhuvan-info-app

अभी तक आप भारत में कोई भी मैप (Map) देेखने के लिये गूगल मैप (Google Map) का सहारा लेते हैं, लेकिन अब इस क्षेञ में गूगल के साथ-साथ भारतीय भुवन सॉफ़्टवेयर (Bhuvan Software) भी आ गया है। जिसमें गूगल केे मुकाबले कई खूबियॉ हैं तो क्‍या आप जानना नहीं चाहेंगे.. …

इसरो निर्मित देसी गूगल मैप 'भुवन' - Know about Bhuvan of Indian Space Research Organization

भुवन इसरो द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जिससे भारत के भूभाग 3 डी में नजर आते हैं। गूगल अर्थ और विकिमैपिया की तरह इसमें भूभागों को अलग अलग ऊंचाइयों से देखा जा सकता है। हाल ही में बीजेपी सांसद तरण विजय ने भारतीयों से इसरो निर्मित भुवन सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।

सबसे पहले आपको इसके नाम के बारे में बता दें कि इसका नाम है "भुवन" (Bhuvan) जो बडा सोच समझकर रखा गया हैै, इसका अर्थ दुनिया या ब्रह्मांड (Universe) जहॉ मानव रहता हो, अब बात करते हैं इसकी ख्‍ाूबियों के बारे में -

भुवन के बारे में रोचक जानकारी

  • भुवन को इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) द्वारा बनाया गया है।
  • भारतीय भुवन सॉफ़्टवेयर (Bhuvan Software) को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा है।
  • भुवन 2डी और 3डी दोनों में उपलब्‍ध है।
  • गूगल मैप और विकीमैपिया (wikimapia) के मुकाबले भुवन की अपनी खूबियां है। जैसे -
    1. भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के लगभग 1.5 लाख डाकघरों (Post Offices) को भुवन से जोड़ा हैं।
    2. इससे डिजास्‍टर मैनेजमेंट सर्विस (Disaster Management Service) को भी जोडा गया है।
    3. भुवन टूरिज्म सर्विस (Bhuvan Tourism Service) में आपको देश के अलग-अलग हिस्‍सों के पर्यटन स्‍थलों (Sightseeing) के बारे में जानकारी मिलेगी।
    4. इसके अलावा आप भुवन स्मार्ट ट्रैकिंग (Bhuvan Smart Tracking) से अपने किसी भी व्हीकल (Vehicle) को ट्रैक कर सकते हैं।
    5. इसके अलावा टोल इनफार्मेशन (Toll Information) और ग्राउंडवाटर (Groundwater) जैसी जानकारियॉ भी आपको भुवन पर मिल जायेंगी। 
    6. इसमें मौजूद एटीएम, बैंक, रेलवे स्टेशन जैसे कैटेगरीज में आप अपनी मनचाही लोकेशन तलाश कर सकते हैं।
  • भुवन प्राकृतिक आपदाओं और मौसम को पहले से ट्रेस नहीं कर सकता है। भारतीय सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भुवन व्यवसायिक न होकर एक सोशल वेंचर है।
  • भुवन की एड्रायड एप्‍प है, जिसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर चाहें तो भुवन को केवल वेब ब्राउजर में भी चलाया जा सकता है।
  • इसमें देश के 300 से भी ज्‍यादा शहरों की हाई रेजोल्यूशन तस्‍वीरें मौजूद हैै, जो किसी भी ऊॅचाई से देखी जा सकती है।
  • भुवन में मैप देखने के लिये कई मोड दिये गये हैं, जिसमें Satellite, Hybrid, Terrain मुख्‍य हैं।
  • भुवन का अंतरजाल यानि वेबपेज पता है - http://bhuvan.nrsc.gov.in

भुवन कुछ दूसरी महत्वपूर्ण सुविधाएं (जैसे- मैपिंग फॉर डिजास्टर सर्विसेज, ओशन सर्विसेज, क्लाइमेट ऐंड इन्वाइरनमेंट) ऑफर करता है। सरकार का कहना है कि भुवन प्राथमिक रूप से सोशल बेनेफिट्स पर फोकस करता है और यह कोई कमर्शल वेंचर नहीं है।

तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Jai Hind!

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):