यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम) क्या है और कैसे काम करता है? | What is upi (Unified Payment Interface) how its works
Unified Payments Interface (UPI) is a unique payment system which enables a customer to make payment request from a smartphone. यूपीआई यूनीफाईड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं।
इसके माध्यम से किसी भी बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं। यूपीआई को एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने विकसित किया है जिसके एनईएफटी और आईएमपीएस प्रणाली पर फिलहाल बैंकों के बीच पैसों का लेन-देन किया जाता रहा है।
कैसे होगा भुगतान
एनपीसीआई द्वारा विकसित यूपीआई एनईएफटी और आईएमपीएस से इस मामले में अलग है कि इन दोनों तरीकों से पैसा भेजने के लिए बैंक एकाउंट डिटेल के साथ आईएफसी कोड की जरूरत होती है। साथ ही रियल टाइम भुगतान भी नहीं होता। लेकिन यूपीआई से जैसे ही आप पैसे भेजेंगे, वैसे ही सामने वाले के बैंक खाते में पहुंच जाएगा।
UPI ऐप, जिसके जरिए पेमेंट करते वक्त आपको इंटनेट बैंकिंग लॉग-इन करने की और ओटीपी कोड जुटाने की जरूरत नहीं होगी. यह ऐप आपसे कोई नंबर नहीं मांगेगा और किसी किस्म का कार्ड नंबर इसमें नहीं देना होगा.
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चाहिए एक बैंक अकाउंट. साथ में होना चाहिए एक स्मार्टफोन. इसके बाद आपको अपने फोन में प्ले स्टोर में जाकर बैंक का UPI app डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को बैंक अकाउंट से कनेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपको एक यूनिक आईडी बनानी होगी. आईडी बनाने के बाद आपको मोबाइल पिन जेनरेट करना होगा. इसे आपको आधार नंबर से भी जोड़ना होगा.
उसके बाद आपको एक Virtual ID मिल जाएगी वहां पे आप अपनी ID generate कर लीजिये वो id आपके आधार card का नंबर हो सकता है या आपका phone नंबर हो सकता है या फिर वो id एक email id की तरह एक address हो सकता है जैसे [email protected].
virtual id क्या है?
ये एक प्रकार की unique id होती है जिससे Transaction करने के लिए बनाया जाता है इसके बिना कोई Transaction नही हो सकता है। कोई लेन-देन नही होगा।
प्लेटफॉर्म
यह एक मोबाइल ऐप है, जो सिर्फ मोबाइल को सपोर्ट करेगा. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
UPI के लाभ
- UPI Fund को तुरंत ट्रांसफर (Transfer) करता है। UPI में छुट्टी या काम के घंटे का कोई प्रतिबंध नहीं है। बैंक हड़ताल का भी UPI भुगतान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- आपको प्राप्तकर्ता (recipient) के बैंक खाता संख्या और IFSC Code की आवश्यकता नहीं है।
- आप एक UPI Application के माध्यम से कई बैंक खाते चला सकते हैं।
- आपको एक new payee को पैसे भेजने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।
- आप बिल भेज सकते हैं और ग्राहक की मंजूरी देने पर पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
- आप Delivery Boy को नकद भुगतान किये बिना Cash on Delivery का उपयोग कर सकते हैं।
इन बैंको में है यूपीआई की सुविधा
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDFC Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- South Indian Bank
- State Bank of India
- TJSB Bank
- UCO Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
- Yes Bank
इन सभी बैंको में upi app को बना लिया है।
UPI transfer की क्या cost है?
UPI transfer की cost बहुत कम है। किसी भी transaction की cost केवल 50 पैसे होती है।
UPI ऐप जाने हिंदी विडियो से
इंटरनेट से खरीददारी में आएगा बड़ा बदलाव
इसका सबसे बड़ा फायदा इंटरनेट से खरीदारी में होगा, क्योंकि इसकी मदद से आप डिलिवरी करने वाले/वाली को बड़ी आसानी से भुगतान कर पाएंगे। केवल आपको उस ईकॉमर्स कंपनी का यूनिक पहचान संख्या डालना होगा। इसके माध्यम से फोन बिल, गैस बिल, फोन रिचार्ज जैसी सेवाओं का भुगतान भी किया जा सकेगा।
यूपीआई क्या है
क्या है UPI
know about upi
Unified Payments Interface
Cashless Transaction
Send Money with upi
Receive Money with upi service
Know All About Unified Payments Interface system
digital payment system india