A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Swadeshi Business Ideas : स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू, गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं यह व्यवसाय, होगी लाखों में कमाई | Small Business Ideas For Small Town and Villages


जब हम गांव और व्यापार को एक साथ रखते हैं तो सबसे पहली बात हमारे मन में यही आती है कि अगर गांव में बिजनेस सफल हो जाते तो लोग गांव छोड़कर शहर की तरफ क्यों रुख करते? पहले के समय में ऐसी बातों को समर्थन मिल सकता था लेकिन बदलते दौर में गांव में बिजनेस करना घाटे का सौदा नहीं रह गया है।

भारत देश में अधिकतम आबादी गाँव में रहती है. देश की आबादी के कुल 68% लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है. ऐसे में सभी लोग तो शहर जाकर पैसा नहीं कम सकते है. गाँव में ही खुद का व्यवसाय शुरू करके भी अच्छी कमी की जा सकती है. सरकार भी अब ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है. तरह तरह की योजना विशेष करके ग्रामीण निवासियों के लिए चलाई जा रही है. आज हम आपको गाँव में रहते हुए, कौन कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके बारे में बताने जा रहे है. इससे आप मोटी कमी कर सकते है... […]

Swadeshi Business Ideas

कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में लगे लॉकडाउन के कारण देश को आत्मनिर्भर बनाने की नसीहत दी है. जिसके चलते बाजार में स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज जोर पकड़ रहा है. लोग स्वदेशी उत्पादों को अपना रहे हैं जिसके चलते स्वदेशी उत्पादों की मांग भी बढ़ गई हैं. इसका मुख्य कारण हैं देश – विदेश में महामारी के चलते आयात – निर्यात में कमी होना. इससे देश – विदेश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ रहा है. स्वदेशी उत्पादों की मांग बढने से एवं खुद को आत्म निर्भर बनाने के लिए लोग स्वदेशी बिज़नेस शुरू करने की ओर कदम बढ़ा हैं. इसलिए आज हमारा यह लेख कुछ और स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज आपके लिए लेकर आया हैं. ये बेहतर बिज़नेस आइडियाज अंत तक पढिये आपके काफी काम आ सकते हैं।

देश और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू करें ये स्वदेशी बिज़नेस, होगा फायदा लाखों में

मोदी जी के कहने पर लोग आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं इसके लिए कुछ आइडियाज इस प्रकार हैं –

ट्रांसपोर्ट गुड्स – ग्रामीण में वैसे तो ज्यादातर लोग किसानी करके अपना जीवनयापन करते है. कुछ लोग इससे अच्छा पैसा कमा कर अमीर बन जाते तो कुछ गरीब रह जाते है. गाँव में ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं होती है, किसानों को अपना अनाज, फल सब्जी बेचने के लिए शहर जाना होता है, लेकिन वाहन न होने की वजह से उन्हें शहर से वहां बुक करना पड़ता है. आप गाँव में ही यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. इससे आपको एक ट्रेक्टर ट्रॉली की आवश्यकता होगी, जिसे आप किराये पर चलाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. आपको वाहन खरीदते समय पैसा लगाना होगा, वैसे आजकल सरकार ट्रेक्टर खरीदने के लिए विशेष सब्सिडी भी दे रही है,अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है

मिनी सिनेमा हॉल – शहर में तो आजकल बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल होते है, लेकिन मनोरंजन की ऐसी कोई सुविधा गाँव में नहीं होती है. आप छोटा सा सिनेमा आसानी से गाँव में खोल सकते है, इसके लिए आपको एक प्रोजेक्टर, एक कंप्यूटर एवं एक हॉल की आवश्कता होगी, जहाँ 50-60 लोग बैठ कर फिल्म देख सकें. आप प्रोजेक्टर के द्वारा गाँव वालों को खेती से जुड़े विडियो भी दिखा सकते है, इससे वे जागरूप होंगें.

पोल्ट्री फार्म – अंडे एवं चिकन की मांग हर जगह होती है, आप गाँव में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसकी मांग कभी कम नहीं होती है, आपका ये बिजनेस हमेशा चलेगा. आपको इसके लिए थोड़ी बड़ी जगह चाहिए होगी खुले में. आप अपने आस पास के होटल, लोकल शॉप में बात करके व्यवसाय कर सकते है.

रिचार्ज शॉप – आप गाँव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है. आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है, इसका रिचार्ज वैसे तो आजकल ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन गाँव में यह हर किसी को नहीं आता. आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा मोबाइल एसेसरीज, मोबाइल फोन भी रख सकते है.

डेयरी – गाँव में गाय, भैंस की अच्छी नस्ल होती है. अगर आपके पास गाय भेंस है तो आप भी डेयरी का काम शुरू कर सकते है. आपका बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ता जाये, आप और भी गाय भैंस खरीद सकते है. आप पैकेट बनाकर या खुल्ला बेच सकते है.

दर्जी – अगर आपको सिलाई आती है तो आप दर्जी, ट्रेलर का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ ट्रेलिंग का सामान चाहिए होगा. आप अपने घर में छोटे से कमरे में भी यह काम शुरू कर सकते है. पुरुष के साथ-साथ यह बिजनेस महिलाएं भी कर सकती है. दोनों साथ में भी यह व्यवसाय कर सकते है.

सैलून – आप सैलून या नाइ की शॉप खोल सकते है. यह रोजमर्रा की जरुरत होती है, जो हर जगह होना ही चाहिए. गाँव में आप नाइ की जगह अच्छा सा सैलून खोल सकते है, यहाँ पुरुष की ग्रूमिंग के लिए हर तरह की सुविधा दे सकते है.

बीज खाद की दुकान – आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खादें का सामान रखकर दुकान खोल सकते है. किसानों को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है, गाँव में ही अगर उन्हें अच्छी किस्म का ये सभी सामान मिल गया तो उनका समय, और पैसे दोनों की बचत होगी.

वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस – इस व्यवसाय में लोहे के गेट, ग्रिल, तरह तरह की खिड़की दरवाजे बनते है. आप इस व्यवसाय को गाँव में खोल सकते है. आजकल घर तो सभी जगह बनते है, सबको अपने घर में अच्छी से अच्छी सुविधा देनी होती है. आपका ये बिजनेस गाँव में भी बहुत मुनाफा प्राप्त करेगा.

फूलों की खेती (Flower farming) फूलों की खेती यानी फ्लोरीकल्‍चर. आधुनिक समय में यह व्यवसाय बहुक काम का है क्योंकि आज के दौर फूलों की मांग पहले की तुलना में कहीं अधिक है . सभी लोग पूजा, सजावट आदि में फूलों का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं. ऐसे में यह व्यवसाय पैसा कमाने का बहुत अच्‍छा जरिया है. देश में कई तरह के फूलों की खेती की जाती है. आप किसी भी फूल की खेती कर सकते हैं. इसमें सरकार भी आपकी सहायता करती है. अगर आप आधा एकड़ भूमि पर फूलों की खेती करते हैं, तो आपको सालभर में 10 से 11 लाख रुपए का मुनाफ़ा हो सकता है.

बकरी पालन (Goat rearing) बकरी पालन को गोट फार्मिंग भी कहा जाता है. गांव के लोगों के लिए यह व्यवसाय बहुत अच्छा माना गया है. अगर आप बकरी पालन करते हैं तो इससे आप ब्रीडिंग, ऊन और बकरियों का दूध बेच सकते हैं. मतलब, बकरी पालन करके कई तरह से पैसा कमाया जा सकता है. इस व्यवसाय से 1 से 2 लाख रुपए का मुनाफ़ा हो सकता है. इस व्यवसाय को गांव के लोगों के साथ-साथ शहर के लोग भी करते हैं.

उन्नत खेती की तरफ बढ़ाएं कदम - जब हम गांव की बात करते हैं तो हमारे व्यापार की परिधि बहुत सीमित हो जाती है। मसलन हमारा सारा ध्यान खेती से जुड़े व्यापार पर ही चला जाता है। आज के वक्त में तमाम ऐसे लोग हैं जो गैर पारंपरिक खेती करके लाभ कमा रहे हैं। उनके लिए खेती का जरिए कमाई के तमाम विकल्प मौजूद हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि गांव के किसी गरीब किसान के पास जमीन नहीं होती है और वह दूसरों की जमीन पर खेती करके अपना गुजर-बसर करते हैं। ऐसे किसान भी उन्नत खेती को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। मान लीजिए किसी किसान के पास जमीन नहीं है और वह दूसरे के 2 से 4 बीघा खेत पर खेती कर रहा है, जिसमें से वह आधी उपज जमीन के मालिक को दे देता है और आधी खुद रख लेता है। इसमें फायदा नहीं है, किसान को सिर्फ उपज का एक हिस्सा भर मिलता है और कुछ नहीं। अब वही किसान 2 बीघे खेत में अनाज उगाए और बाकी दो बीघे खेत में एलोवेरा, केले की खेती, सब्जियों की खेती आदि करके उसे बेचे तो उसका लाभ बढ़ जाएगा।

गांव के लिए अन्य छोटे बिजनेस आइडिया

खेती के अलावा आप गांव में कुछ छोटे बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी चीजें गांव के लोगों को बेचना चाह रहे हैं उनके दाम बहुत किफायती हों। आप शहर के अनुसार गांव में दाम नहीं लगा सकते हैं। गांव में आप मोमोज और चाउमिन का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आमतौर पर ये चीजें गांव में नहीं दिखती हैं, इसलिए आप सस्ती दरों पर गांव में ये बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां बच्चों और युवाओं का आना-जाना हो।

इस तरह के कुछ बिजनेस अपनाकर आप गाँव में अच्छा मुनाफा कमा सकते है. आपको पैसे कमाने के लिए शहर जाने की जरुरत नहीं होगी. मेहनत से इन्सान कहीं पर भी रहकर बड़ा आदमी बन सकता है। I Love My India जय हिंद।

तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):