A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

एटीएम में पैसे हैं या नहीं इसकी जानकारी अब घर बैठे मिल सकती है, लॉन्च हुया नया इन्टरनेट टूल


cms atm information tool

"आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है"

पहले के समय में अपने पैसों की सुरक्षा खुद को ही करनी पड़ती थी। फिर हमारी ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए बैंक का निर्माण किया गया। बैंक के चलन के बाद लोगों को पैसों के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था।जरूरत पड़ने पर एटीएम मशीन का निर्माण हुया। जबसे नोटबंदी का आदेश हुआ है तभी से एटीएम के बाहर पैसे निकालने के काफी लम्बी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। जब तक नम्बर आता है तब तक एटीएम में पैसे ही खत्म हो जाते हैं। एक अजीब चीड़ होती है, लेकिन अब उस चिड़ का भी समाधान निकाल लिया गया है।

आइये जानते हैं क्या हुआ है ख़ास।

नोटबंदी के बाद एटीएम की लम्बी-लम्बी कतारों से सभी परेशान हैं

cms atm information tool

नोट बंदी के बाद से ही ज्यादातर बैंको के एटीएम में कैश नहीं है। लोग लम्बी-लम्बी कतारों में लग कर अपनी बारी का इन्तेजार करते हैं। लोगों की बारी जब तक आती है तब तक एटीएम में कैश ही खत्म हो जाता है।

एटीएम में कैश न होना सच में चिड़ पैदा करता है

cms atm information tool

एटीएम में कैश न होना या एटीएम का डाउन होना, सच में गुस्सा पैदा करता है।

CMS ने दिया एटीएम यूज़र को नया टूल

cms atm information tool

CMS भारत के कई शहरों के एटीएम मशीन तक कैश पहुँचाने का काम करती है। CMS ने एटीएम उपयोगकर्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नया टूल बनाया है। इसकी मदद से घर बैठे ही अपने नज़दीकी एटीएम की सारी जानकारी ले सकते हैं।

CMS ने दिया एटीएम यूज़र को नया टूल

cms atm information tool

भारत में करीब 50% से भी अधिक एटीएम में कैश पहुँचाने का काम CMS ही करती है।

अब घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि किस एटीएम में कितने पैसे हैं

cms atm information tool

एटीएम में कितना कैश है इसका पता लगाना और भी आसान हो जायेगा।

कैसे करें इस्तेमाल

cms atm information tool

CMS की एटीएम फाइंडर (ATM FINDER) वेब पर जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें। जिससे आप एटीएम इनफार्मेशन पेज पर पहुँच जायेंगे। उसके बाद आपको अपना राज्य और शहर चुनना है जिसके बाद आपके शहर के सभी एटीएम की डिटेल्स आपके सामने नज़र आ जायेगी।

जल्दी ही मोबाइल एप भी आ सकता है

CMS कंपनी मोबाइल एप बनाने की भी तैयारी कर रही है।

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):