जानें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क करने के तरीके, नरेन्द्र मोदी से संपर्क करने के तरीके
लोगों की आकांक्षा को पूरा करने एवं जनता के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों की शुरूआत की हैl इस लेख में हम उन तरीकों की जानकारी दे रहें हैं जिसके माध्यम से आप मोदीजी से संपर्क स्थापित कर सकते है उन तक अपनी बातों को पंहुचा सकते हैं। …
Ways to contact Prime Minister Narendra Modi, PMO of India
नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव में अपार बहुमत हासिल की थी। बहुत ही कम समय में वह भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों के लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल हुए हैं। लोगों के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज भारत का हर नागरिक प्रधानमंत्री से संपर्क साधने का इच्छुक है।
कुछ समय पहले तक भारत के किसी आम नागरिक के लिए प्रधानमंत्री से मिलना या उनसे सीधे संपर्क स्थापित करना आसन नहीं था, परन्तु नई तकनीकों के माध्यम से मोदीजी ने इसे आसन बना दिया है। अतः लोगों की आकांक्षा को पूरा करने एवं जनता के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों की शुरूआत की है। लेकिन इसके बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी नहीं है। अतः इस लेख में हम उन तरीकों की जानकारी दे रहें हैं जिसके माध्यम से आप मोदीजी से संपर्क स्थापित कर सकते है उन तक अपनी बातों को पंहुचा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क करने के तरीके
1.प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर या पत्राचार के माध्यम से आप नरेन्द्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप प्रधानमंत्री से कुछ पूछना या कहना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं:
(a) आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर जाकर आप सीधे प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं। इस वेब पोर्टल का निर्माण प्रधानमंत्री कार्यालय के स्टाफ द्वारा नरेंद्र मोदीजी के साथ बातचीत हेतु भारत की जनता के लिए तैयार किया गया है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करने के बाद अपने आप को प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करने के लिए पंजीकृत कर सकते हैं।
(b) आप अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आरटीआई भी फाइल कर सकते हैं।
आरटीआई एक्ट 2005 के तहत भी आप अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैंl इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन एक आवेदन भरना होगा, जिसके साथ आपको 10 रूपए नकद या “सेक्शन ऑफिसर, पीएमओ” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप “पीएमओ इंडिया आरटीआई पेज” पर जा सकते हैं।
(c) आप पत्र लिख कर भी संपर्क कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए पते पर पत्र लिखकर भी प्रधानमंत्री से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
वेब सूचना प्रबंधक: संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011
दूरभाष संख्या:- 011-23014547
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि देशभर से करीब 20,000 या उससे भी अधिक पत्र नरेन्द्रे मोदी जी को आते है।
(d) MyGov.nic.in पोर्टल के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
आप इस वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरकर अपनी पूरी परेशानी बता सकते हैं या कोई सुझाव दे सकते हैं। परन्तु इसके लिए सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx
2. आप “नरेंद्र मोदी/नमो” (NaMo) और “पीएमओ” मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संपर्क को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री की तकनीकी टीम द्वारा एंड्रॉइड, विंडोज और आईओएस तीनों माध्यमों में मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है। आप अपने मोबाइल फोन पर इन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और नरेंद्र मोदी के कार्यों से संबंधित समाचार और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग को भी पढ़ सकते हैं।
3. आप फैक्स (Fax) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।
आप 0091-11-23019545 या 0091-11-23016857 नंबर पर फैक्स भी कर सकते हैं और अपनी समस्या या सुझाव प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैंl यदि वास्तव में आपका फैक्स महत्वपूर्ण है तो आपको उसका उत्तर भी दिया जाएगा।
4. आप सोशल मीडिया / ई-मेल के माध्यम से भी प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं।
(a) ईमेल के माध्यम से
आप प्रधानमंत्री मोदी को [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं। यह जानकारी DIGIlOCKER की वेबसाइट पर दी गयी है, साथ ही उनकी एंड्राइड ऐप के पेज पर भी है।
(b) यू ट्यूब (Youtube Channel) के द्वारा
आप अपनी बात को मोदीजी तक यू ट्यूब के जरिये भी पंहुचा सकते हैl इसके लिए यू ट्यूब चैनल पर ‘Send Message’ के विकल्प को चुनना होगाl इसके माध्यम से आपका प्रश्न मोदीजी तक पहुंच जाएगा
(c) ट्वीटर के माध्यम से
आप ट्वीटर के माध्यम से भी मोदीजी से संपर्क कर सकते हैं या संदेश भेज सकते हैं। आप @ PMOIndia(https://twitter.com/pmoindia) या @Narendramodi (http://narendramodi./) ट्वीटर हैंडल पर अपने ट्वीट भी कर सकते हैं।
(d) फेसबुक पेज(Facebook page) के जरिये
आप मोदीजी के फेसबुक पेज या fb.com/pmoindia पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैंl इसके लिए आपको एक पोस्ट लिखना होगा जिसमे आपका सवाल होगा
(e) अन्य सोशल साईट के माध्यम से आप नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं l
इंस्टाग्राम नरेंद्र मोदी: https://instagram.com/narendramodi
लिंक्डइन नरेंद्र मोदी और वीओबी नरेंद्र मोदी: https://in.linkedin.com/in/narendramodi
नरेंद्र मोदी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.narendramodiapp&hl=en
नरेंद्र मोदी फ़्लिकर अकाउंट: flickr.com/photos/92359345@N07
नरेंद्र मोदी Google प्लस अकाउंट: plus.google.com/+NarendraModi
नरेंद्र मोदी Tumblr अकाउंट: narendra-modi.tumblr.com
नरेंद्र मोदी Stumbleupon अकाउंट: stumbleupon.com/stumbler/Narendra-Modi
यह आलेख निश्चित रूप से आपको पीएमओ या नरेंद्र मोदी से जुड़ने में मदद करेगाl उपरोक्त वर्णित माध्यमों के जरिये आप किसी भी मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या नरेंद्र मोदीजी से संपर्क स्थापित कर सकते हैंl
Jai Hind!
how-to-contact-prime-ministers
how to contact pmo
contact modi ji
contact pm of india
Contact Prime Minister Narendra Modi in hindi
Prime Minister Office address in hindi
PMO complaint portal in hindi
Narendra Modi email address in hindi
कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क करें
नरेन्द्र मोदी से संपर्क करने के तरीके
PMO
welcome NRI