ऐसे पहचानें 500 का नया नोट असली है या नकली | How to identify new notes of rs 500
भले ही अभी 500 का नया नोट भारतीय बाजार में नहीं आया है, लेकिन नए नोट आने पर इनकी जालसाजी की भी आशंका बढ़ गई है। ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि लोग अभी तक नई करैंसी के बारे में अच्छी तरह नहीं जानते। ऐसे में जरूरी है कि नए नोटों की पहचान को लेकर आपको पास पूरी जानकारी हो।
2000 के नए नोट के बाद अब 500 रुपए के नए नोट में भी कई खामियां देखने को मिल रही हैं। मॉर्केट में 500 के कई ऐसे नोट चल रहे हैं, जिसमें डिजाइन और प्रिंटिंग की मिस्टेक है। ऐसे में एक्सपर्टस का कहना है कि नोटों की इन खामियों के कारण नकली नोट को आसानी से चलाया जा सकता है। हालांकि, आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने कहा कि जल्दबाजी की वजह से वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको नोट में कुछ कमियां लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं। अगर यदि आपके पास गलती से भी नकली नोट आ जाए तो उसे पहचाने के कुछ आसान तरीके हैं, जिनका ध्यान रख आप खुद को नुकसान से बचा सकते हैं। बेहद आसान है 500 के नए नोट को पहचानना।
ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट
1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा
4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है
5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है
6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
7. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.
8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
9. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
10. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
पीछे की तरफ
11. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है
12. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो
13. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
14. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर
15. देवनागरी में 500 लिखा है
दृष्टिहीनों (नेत्रहीनों) के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं
16. दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है
17. दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं
500 new notes features, , h, ,
500 new notes
How to identify new notes of rs 500
500 रुपये का नोट असली या नकली
500 और 2000 का नया नोट
Rs 2000 note features
Rs 2000 new note
Rs. 2000 notes