A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे जोड़ें


link-aadhaar-card-with-bank-account

Aadhar Card (आधार कार्ड) बहुत important card है। भारत सरकार ने इसे बहुत उपयोगी बनाया है अभी के वक्त में यह LPG (Liquid petroleum gas) की subsidy को प्राप्त करने के लिए अतिमहत्वपूर्ण है इसके बिना subsidy मिलने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। …

The Process of Linking Aadhar Card to Bank Account

भारत सरकार धीरे धीरे आधार कार्ड को बैंक से लिंक अप करना अनिवार्य कर रही है, जिससे सरकार को अपनी योजनाओं को लागू करने में आसानी हो. सरकार भारतीय नागरिकों को उनका आधार संख्या भी अपने बैंक खाते से जोड़ने की बात कह रही है, जिससे किसी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी ग्राहक के खाते तक आसानी से पहुंचाई जा सके. किसी भी बैंक का ग्राहक अपने खाते से अपना आधार संख्या लिंक करवा सकता है

आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करें (How to link bank account with Aadhaar card

किसी बैंक का ग्राहक अपने खाते से आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से संलग्न कर सकता है.

आधार कार्ड को बैंक खाते से ऑनलाइन लिंक कैसे करें (How to link bank account with Aadhaar card online

अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीक़े से बैंक के खाते से जोड़ने के लिए आप नीचे दिए गये सुझावों पर अमल कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आधार लिंक अप करने के लिए ग्राहक के पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होनी अति आवश्यक है. ग्राहक सर्वप्रथम अपने बैंक के ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जाकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन कर लेने के बाद बैंक के ऑफिसियल वेब पेज पर ‘अपडेट आधार कार्ड डिटेल’ या ‘आधार कार्ड सीडिंग’ के विकल्प पर जाकर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज खुल जाता है.
  • नए पेज मे आधार कार्ड सम्बन्धी सभी जानकारियाँ भरनी होती हैं. अतः लॉग इन के समय आधार कार्ड अपने सामने रखना बहुत ज़रूरी है. आधार सम्बन्धी सभी जानकारियों को इस पेज में भर देने के बाद ‘सबमिट’ पर जाकर क्लिक करें.
  • एक बार सबमिट कर देने के बाद आधार की सारी जानकारी बैंक के डेटाबेस में जमा हो जाती है. इसके बाद बैंक जमा किये गए डिटेल का पुष्टिकरण करता है. पुष्टिकरण की जानकारी ग्राहक को उसके द्वारा बैंक में दिए गये मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाती है.
  • बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, सिटी बैंक, कानारा बैंक, विजया बैंक आदि ऐसे कई बैंक के ग्राहक अपने खाते से अपने आधार का संलग्न कर सकते हैं.

आधार कार्ड को बैंक खाते से ऑफलाइन लिंक कैसे करें (How to link bank account with Aadhaar card offline

जो ग्राहक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते वे भी बहुत आसानी से ऑफलाइन की सहायता से अपने आधार को अपने बैंक के खाते से संलग्न कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गये बिन्दुओं पर ध्यान दें.

  • सबसे पहले अपने बैंक से या किसी सरकारी वेबसाइट से आधार कार्ड और बैंक लिंकिंग फॉर्म प्राप्त कर लें. इसके लिए दिए गये इस लिंक पर पर भी विजिट कर सकते हैं. http://www.lpgsubsidy.in/wp-content/uploads/2015/01/formpdf
  • फॉर्म डाउनलोड कर लेने के बाद उसको किसी साइबर कैफ़े से प्रिंट करा लें, और पूरे फॉर्म को एक बार गौर से पढ़ लें. ये फॉर्म सभी बैंकों के लिए एक ही है.
  • इसके बाद फॉर्म में दिये गये रिक्त स्थानों को एक बार सावधानी से भरे.
  • इसमें आपके बैंक का नाम, बैंक की शाखा, बैंक अकाउंट नंबर, आधार संख्या अदि भरने होंगे.
  • सभी डिटेल भर देने के बाद इस आवेदन के साथ अपने आधार का एक प्रति लिपि इसके साथ रखें.
  • इसके बाद अपने बैंक के कर्मचारी के पास इस आवेदन को जमा कर दें. जमा करते समय कर्मचारी ओरिजिनल आधार कार्ड की मांग कर सकता है. अतः बैंक जाते समय इसे अपने साथ रखें.
  • बैंक आपके द्वारा जमा किये गये आवेदन का अपनी तरफ से पुष्टि करेगा और एक बार पुष्टिकरण हो जाने पर आप को बता दिया जाएगा. इस पुष्टिकरण में कुछ समय भी लग सकता है और आपको किसी अन्य दिन आने को कहा जा सकता है.

आधार कार्ड को बैंक से संलग्न करने से लाभ (Benefits of linking Aadhaar card to bank account

क्योंकि ये सरकार द्वारा दिया गया सुझाव है अतः आधार कार्ड को बैंक खाते से संलग्न करने के कई लाभ हैं. अपने आधार से अपना खाता संलग्न कर लेने पर ग्राहक को निम्न फायदे होते हैं

ग्राहक को लाभ इसका सबसे बड़ा लाभ ग्राहक को ये होता है कि सरकार द्वारा निर्धारित मानव कल्याण योजनाओं और सब्सिडियों का लाभ ग्राहक तक सीधे पहुँच जाता है. ये योजनाएं निम्न लिखित हैं .

डीबीटीएल : डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनिफिटस ट्रान्सफर) स्कीम की सहायता से सरकार, ग्राहकों के बैंक खाते में एलपीजी की सब्सिडी से बचा पैसा पहुँचा देती है.

रोजमर्रा के सामान में सब्सिडी : सरकार नागरिकों को रोज़मर्रा के कई सामान मसलन केरोसन तेल, चीनी, चावल, दाल आदि कई ऐसे सामानों पर समय समय पर सब्सिडी देती है. आधार का लिंक अप बैंक अकाउंट से होने पर ये सब्सिडी ग्राहकों को मिल सकती है.

मनरेगा : मनरेगा के तहत मिलने वाली आर्थिक सुविधा भी सरकार मनरेगा के अंतर्गत काम करने वालों तक सीधे सीधे पहुँच सकेगी.

स्कॉलर शिप : सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसके लिए सरकार ने कई तरह के स्कॉलर शिप की भी तैयारी कर रखी है. यदि छात्रों का बैंक अकाउंट उनके आधार से संलग्न हो तो स्कॉलरशिप मिलने में बेहद आसानी हो जाएगी. ये स्कॉलरशिप कुछ चुने गये राज्यों के विद्यार्थियों को दिया जा रह है.

देश व्यापी मुहीम : ये एक देश व्यापी मुहीम है. नागरिक यदि एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाता है तो उस स्थान के बैंक में आसानी से एक नया बैंक अकाउंट बनवा सकता है.

सरकार को लाभ : इससे सरकार को भी लाभ मिलता है जोकि इस प्रकार है –

  • यदि भारत के सभी नागरिक इसका पालन करें तो इससे सरकार को जो फायदा पहुंचेगा वो पुनः नये रूप में जनता तक आ सकेगा.
  • सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी योजना के तहत बिचौलिए कम होंगे और सरकार सही लाभार्थी तक सब्सिडी पहुँचा पाएगी.
  • आधार न होने पर पहले ये सारे लाभ सही लाभार्थी न उठाकर अन्य लोग किसी तरह का डुप्लीकेट पहचान पत्र बना कर उठा लेते थे, जिस वजह से ग़रीब और लाचार लोगों तक सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं पहुँच पा रहा था. आधार की सहायता से इस भ्रष्टाचार में काफ़ी कमी आई है.

आधार कार्ड से लिंक की सुविधा देने वाले बैंक (List of banks for Aadhar card linking

आधार कार्ड आपके कई काम आसान बना सकता है। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक्‍ड होने पर आपके लिए टैक्‍स रिटर्न भरते वक्‍त कागजात बैंगलुरू ऑफिस भेजने की जरूरत नहीं होती।

1. सबसे आसान तरिका अपने bank (बैंक) में जाए जहाँ आपका account है और वहां form fill करके अपने Aadhar (आधार कार्ड) Number को register करवाएं।

2. दूसरा तरिका www.onlinesbi.com/sbi/…/UID_Aadhar_linking_letter.doc यहाँ से form download करे उसका print out निकालकर उसे सावधानी से fill करे और उसे अपने bank में submit करे जहाँ आपका account है और उसकी एक copy LPG distributer को भी देंवे।

3. आप अपना Aadhar (आधार कार्ड) Number online भी register करवा सकते है जिसके लिए आपके bank account में Net Banking facility होना आवश्यक है | जिसके जरिये Online आप अपना (आधार कार्ड) Aadhar Card Number bank (बैंक)में register करवा सकते है इसके साथ ही आप mobile phone के जरिये sms के द्वारा भी number register करवा सकते है।


THE FORMAT OF FORM WHICH IS TO BE FILLED BY YOU IS SHOWN BELOW:

The Branch Manager
State Bank of India,
Branch……………………….
…………………………….. Date: ………………

Dear Sir/Madam,
Saving Bank Account No …………………………………. in my name
Linking of Aadhaar / UID Number with the account
I am maintaining a Savings Bank Account number …………………………….. With your Branch (Branch name…………………………………). I request you to link my Aadhaar/UID number issued by the UIDAI, Government of India in my name with my aforesaid account. The particulars of the Aadhaar/ UID letter are as under:
Aadhaar/ UID number: ………………………………………………..
Name of the Aadhaar Holder: ………………………………………
Address on the Aadhaar letter: ……………………………………..
……………………………………..
……………………………………..
Kindly arrange to insert / link the Aadhaar number with my bank account.
Yours faithfully,
(Signature of the account holder)
Name: ………………………………….
Enclosure: Xerox copy of the Aadhaar letter duly attested,
……………………………………………………………………………………………………………………………………

Confirmation of insertion / linking of Aadhaar number with Bank Account:
The Account number ………………………………… of Shri / smt ………………………….. with State Bank of India, Branch ……………………… has been linked with Aadhaar/UID number ………………………………….
Date ……………. (Bank’s authorized official)

Note: The information asked in the form for linking aadhar card (आधार कार्ड) with bank (बैंक) account should be filled clearly and correctly.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर आप ई बैंकिंग की मदद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। इसके अलावा एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ साथ पीडीएस, स्कॉलरशिप, मनरेगा के अलावा तमाम सरकारी स्कीम्स का फायदा आप तभी उठा सकेंगे। जब आपका आधार कार्ड बैंक खातें से जुड़ा हो। सरकारी आंकड़ों के तहत अब तक 10 करोड़ से ज्यादा खातों को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है।

Jai Hind!