प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) प्रशिक्षण संस्थानों की सूची
किसी भी देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कौशल और ज्ञान दो प्रेरक बल हैं। वर्तमान वैश्विक माहौल में उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुख्य चुनौती से निपटने में वे देश आगे हैं जिन्होंने कौशल का उच्च स्तर प्राप्त कर लिया है। …
PM Kaushal Vikas Yojana Training Centers List
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) नरेंद्र मोदी सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देश भर में अधिकृत प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
23 मार्च 2017 तक युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए देश भर में कुल 2150 PMKVY ट्रेनिंग केंद्र संचालित हैं। इन ट्रेनिंग केन्द्रों को प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के विभिन्न अधिकृत ट्रेनिंग भागीदारों द्वारा संचालित किया जाता है। नीचे PMKVY ट्रेनिंग केंद्रों की पूरी सूची उपलब्ध है जो Microsoft Excel (.xlsx) प्रारूप में डाउनलोड की जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य (Aim Of PM kaushal vikas yojana PMKVY)
- इस योजना के पहले वर्ष में 24 लाख वर्कर्स को शामिल किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना हैं।
- राष्ट्रीय कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार से देना रहेगा।
- राष्ट्रीय कौशल विकास के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सके इसके लिए उन्हें लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वो इस दिशा में कार्य करने में सक्षम हो सकें।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश की जनसंख्या में 65 % युवा हैं जिनकी उम्र 35 से कम हैं यदि इन्हें समय पर रोजगार दिया जाए तो आसानी से देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। इस लिए राष्ट्रिय कौशल विकास योजना देश को उन्नतिशील बनाने हेतु लायी जा रही है।
कैसे जुड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से? (Enroll Process Of Pradhan Mantri kaushal vikas yojana)
- सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनी को इस कार्य में अपने साथ रखा है।
- यह टेलिकॉम कंपनी SMS द्वारा इस योजना को सभी लोगो तक पहुँचाने का कार्य करती है।
- इसके साथ ही SMS में एक ट्रोल नंबर दिया जायेगा जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होगा।
- मिस कॉल के तुरंत बाद आपको ऑटो मेटीकली एक नंबर से कॉल बेक आएगा जिसके जरिये आप IVR सुविधा से जुड़ जायेंगे।
- इसके बाद कैंडिडेट को अपनी जानकारी दिए गये निर्देशानुसार भेजनी होगी। यह जानकारी सिस्टम में सेव कर ली जाएगी।
- इस जानकारी के एकत्रित के बाद आवेदनकर्ता को उसकी क्षेत्र में अर्थात उसके निवास के आस-पास ट्रेंनिंग सेंटर से जोड़ा जायेगा। जहाँ से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
कौशल विकास योजना में स्वयं प्रधानमंत्री के साथ अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, जे. पी. नन्दा, मनोहर परिकर आदि बड़े नाम भी जुड़े रहेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेरोजगारी की समस्या को खत्म करके , देश को बेरोजगार मुक्त करने की है। जिससे देश की प्रगति हो सकें।
PMKVY के ट्रेनिंग केंद्रों की सूची
356 PMKVY ट्रैनिंग केंद्रों के साथ उत्तर प्रदेश सूची में सबसे ऊपर है,उसके बाद राजस्थान में 257 और तमिलनाडु में 139 प्रशिक्षण संसथान हैं। सभी राज्यों की पूर्ण सूची आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
PMKVY प्रशिक्षण संस्थानों की पूरी सूची: http://pmkvyofficial.org/Training-Centre.aspx
Jai Hind!
sarkari yojna
सरकारी योजना
PMKVY
कौशल विकास योजना
PM Kaushal Vikas Yojana
Training Centers List
Skill India Scheme
constitution of india
National Skill Development
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
पीएमकेवीवाई
welcome NRI