ऑनलाइन बैंकिग फ्रॉड से बचने के लिए जरूर अपनाएं यह टिप्स | Tips for safe and secure online banking
बात ऑनलाइन खरीदारी की हो या फिर एटीएम और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की, जरा सी चूक हजारों-लाखों रुपये का झटका दे सकती है। सरकार ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा तो दे रही है, लेकिन इसमें जितना आराम है तो उतना ही बड़ा जोखिम भी है।
पर इस जोखिम से हम बच सकते हैं अगर जरा सी सावधानी बरतें और जागरुक रहें। साइबर एक्सपर्ट की छोटी-छोटी लेकिन काम की टिप्स हमें साइबर फ्रॉड से बचा सकती हैं।
जिस तरह से अचानक से देश में आनलाइन लेन-देन का चलन बढ़ गया है, उसे देखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि हम अपनी बैंकिंग और मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर सजग रहें।
Net Banking Safety Tips #1: अपने मोबाइल में बैंकिंग से जुड़े किसी भी प्रकार के पासवर्ड और पिन रखने से बचे क्योंकि मोबाइल खोने की दशा में यह सबसे बड़े सिरदर्द बन सकते है।
Net Banking Safety Tips #2: जहाँ तक संभव हो अपना कार्ड खुद ही स्वैप करें।
Net Banking Safety Tips #3: कभी भी किसी दुसरे को अपना एटीएम कार्ड न दे, वह आप से नज़र चुरा कर आपके कार्ड का क्लोन बनाने के लिए उसका इम्पोर्टेन्ट डेटा ले सकता है।
Net Banking Safety Tips #4: इस बात का हमेशा ध्यान रखे की मोबाइल पर किसी को भी कार्ड और बैंक से जुडी जानकारी न दे, चाहे वह खुद को बैंक से या पुलिस से जुड़ा कोई व्यक्ति भी क्यों न बताये।
Net Banking Safety Tips #5: इस बात का हमेशा ध्यान रखे की बैंक कभी भी आपको फ़ोन करके आपसे कोई जानकारी नहीं मांगता और न सुरक्षा से सम्बंधित अधिकारी मांगते है।
Net Banking Safety Tips #6: आज कल फर्जी app की बाड़ आई हुई है, हमेशा विश्वसनीय app ही डाउनलोड करे और इनसे मिलते जुलते नामो से भी सावधान रहे।
Net Banking Safety Tips #7: इन्टरनेट बैंकिंग से जुड़े किसी भी आकर्षक ऑफर से भी बचे
Net Banking Safety Tips #8: मोबाइल पर आये किसी भी मेसेज के लिंक पर क्लिक करने से बचे क्योकि आमतौर पर मोबाइल पर अधिकतर account लॉग इन ही रहते है, गलत लिंक पर क्लिक करने से आप परेशानी में पड़ सकते है
Net Banking Safety Tips #9: किसी भी प्रकार के ई वॉलेट या वेबसाइट पर अपना पासवर्ड सेव न करे,
Net Banking Safety Tips #10: अपना account हमेशा लॉग इन न रखे, हमेशा लॉग इन करे व काम पूरा होने के बाद पूरी तरह से लॉगआउट भी जरूर करे
Net Banking Safety Tips #11: हर थोड़े थोड़े समय बाद अपना पासवर्ड जरूर बदलते रहे
Net Banking Safety Tips #12: अगर आप ई वॉलेट का प्रयोग कर रहे है या मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग कर रहे है तो मोबाइल में पासवर्ड जरूर प्रयोग करे
Net Banking Safety Tips #13: अब कैशलेस के जमाने में मोबाइल की इतनी अहमियत है तो जाहिर है की किसी दुसरे को अपना मोबाइल किसी भी हालात में न दे
Net Banking Safety Tips #14: अपने पासवर्ड में पासवर्ड में नंबर, चिन्ह, छोटे बड़े अक्षरों का प्रयोग करे, जैसे: Abi54#ta@
ऑनलाइन पैसों के लेन-देन या ट्रांसफर के मामले में यूजर्स को तकनीक के तौर पर जानकारी रखनी चाहिए। ताकि धोखाधड़ी से बच सकें। किसी को मोबाइल से पैसा भेजते समय और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूर होती है। अगर आपने लापरवाही बरती तो आपकी मेहनत की कमाई पर साइबर ठगों द्वारा हाथ साफ किया जा सकता है।
हमेशा बनाएं मजबूत पासवर्ड (Always create strong password)
ऑनलाइन बैंकिंग में हमारे पास एक पासवर्ड भी होता है। ऑनलाइन बैंकिंग में अपना पासवर्ड बनाते समय हमें इस बात का बेहद ध्यान देना चाहिए कि जो पासवर्ड हम बना रहे हैं। उसे आसानी से कोई अंदाजा ना लगा सकें। खास तौर पर अपने डेट ऑफ बर्थ, अपने नाम, अपने मोबाइल नंबर को कभी भी बैंकिंग पासवर्ड के तौर पर प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा आसानी से लग जाता है। जिसके बाद आप बैंकिंग ठगी का शिकार बन सकते हैं।
अंजान लिंक पर क्लिक ना करें (Do not click on unknown links)
कई बार हमें हमारे WhatsApp या मेल में ऐसे अंजान लिंक मिलते हैं। जिन पर दावा किया जाता है कि इस पर क्लिक करके आप कोई इनाम या कैश बैक जीत सकते हैं। अगर आप ऐसे किसी भी तरह के लालच में फंस जाते हैं तो आप बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमेशा ध्यान रखें कि इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
किसी के साथ शेयर ना करें बैंकिंग जानकारी (Do not share banking information with anyone)
आपको कभी भी किसी के साथ अपनी किसी भी तरह की बैंकिंग जानकारी को साझा नहीं करना चाहिए. कई बार हमें ऐसे फोन, मैसेज, ईमेल या व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त होते हैं जहां पर हमसे हमारी गोपनीय बैंकिंग जानकारी, जैसे कि हमारा अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी, ओटीपी या इस तरह की अन्य जानकारियों की डिमांड की जाती है. ऐसी स्थिति में हमें सचेत होने की आवश्यकता है. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना है कि हम अपनी यह जानकारियां किसी के साथ भी शेयर ना करें.
बैंकिंग निर्देशों का करें पालन (Follow banking instructions)
बढ़ते फ्रॉड के मामलों को देखते हुए बैंकों द्वारा समय समय पर अपने ग्राहकों को सचेत करने के लिए अलर्ट और दिशा निर्देशन भी जारी किया जाता है. जिसमें बैंकों द्वारा फ्रॉड से बचने के तरीके और उपाय भी बताए जाते हैं. सभी के लिए जरूरी है कि बैंकों द्वारा सुझाए गए इन अलर्ट और सुझावों को गंभीरता पूर्वक लिया जाए ताकी आप बैंकिंग फ्रॉड से खुद को बचा सकें.
atm card
banking safety tips
debit card
net banking fraud
online banking fraud
online banking safety tips
safety tips
safe and secure online banking
ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षा सावधानियां
नेट बैंकिंग फ्रॉड