A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

गणतंत्र दिवस 2021 देशभक्ति मेसेज व अनमोल वचन | Republic Day 2021 or Gantantra Diwas Quotes, Greetings and SMS


गणतंत्र दिवस 2021 देशभक्ति मेसेज व अनमोल वचन ( Republic Day or Gantantra Diwas Quotes and SMS in hindi)

गणतंत्र दिवस 2020 देशभक्ति मेसेज व अनमोल वचन ( Republic Day or Gantantra Diwas Quotes and SMS in hindi) हैप्पी रिपब्लिक डे 2021, गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं, 26 जनवरी विशेज, गणतंत्र दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, इमेज, फोटो, देशभक्ति के संदेश 2021, Happy Republic Day 2021, Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes 2021, Famous Republic Day Quotes In Hindi, Republic Day Messages,Wallpaper, Photos, Images Republic Day WhatsApp and Facebook Status Hindi.. […]

Republic Day 2021

हैप्पी रिपब्लिक डे 2021, गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस भारतीयों का राष्ट्रीय पर्व है. 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था. इसलिए इसदिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मानाया जाता है. हर साल 26 जनवरी के दिन सभी देशवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जब सारा देश राष्ट्रभक्ति के रंग में डूबा हुआ है तब देश के नागरिक एक दूसरे को देशभक्ति भरे संदेशों का आदान प्रदान कर रहे हैं. अगर आप भी अपने चाहने वालों, दोस्तों या परिवार को इस गणतंत्र दिवस पर अलग अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए गणतंत्र दिवस की शायरी, मैसेज, महापुरुषों की कही हुई बातों के अलावा और भी चीजें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सभी को गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो देर किस बात की, एडवांस में शुरू कर दें बधाई देने का सिलसिला.

Happy Republic Day 2021 , गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
के खुद से कोई शर्म ना हो.


इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.


माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा


सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं


दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं


खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की

जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया


न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं

क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई


पैसे की चाह में देश छूट गया
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया

न जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू

आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी


ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर

बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया


वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे देश की शान है,
तिरंगा हमेशा ऊंचा रखना, जबतक तुम में जान है…
गणतंत्र दिवस 2021 की हार्दिक बधाई


ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2021


ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
Happy Republic Day 2021


कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
Happy Republic Day 2021

Happy Republic Day 2021

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब यूंही मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं


ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं


भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं

26-january-wishes
Desh-Bhakti-Shayari

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी हैं हम!
Happy Republic Day 2021

Happy Republic Day Hindi Messages, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2021,26 January 2021, Happy Republic Day 2021, 72nd Republic Day 2021, Indian Republic Day 2021, Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye in Hindi, Ganatantra Divas Ke Shubh Avsar Per Deshvasiyon Ko Shubhkamnaye, Sandesh on Gantantra Diwas, Happy Republic Day in Hindi, 72 Republic Day Wishes in Hindi, Indian Republic Day 2021 I Love My India जय हिंद।

तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):