2000 रुपये का नया नोट असली है या नकली, ऐसे पहचानें...
2000 रुपये के नोट को लेकर देश में कई तरह की ठगी की खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं। ये नोट अगर आपकी जेब में अभी आया है तो आपको इसकी सत्यता जानने के लिए ये ट्रिक्स जरूर जान लेने चाहिए...
नोट को अगर रोशनी के सामने देखेंगे तो यहां पर 2000 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।
नोट को 45 डिग्री तिरछा कर के देखेंगे, तो 2000 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।
नोट पर 2000 रुपये देवनागरी में, यानी हिंदी वाली गिनती में लिखा हुआ है।
नोट के बीच में गांधी जी की तस्वीर तो है लेकिन इसमें जो खाली जगह है वहां भी अगर आप नोट को तिरछा करके देखेंगे तो गांधीजी की फोटो दिखेगी। गांधी की ऐनक वाला स्वच्छ भारत का लोगो भी नोट पर दिया गया है।
नोट पर छोटे-छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ और ‘2000’ लिखा हुआ है। स्पेशल धागे की लाइन जिसपर भारत, RBI और 2000 लिखा हुआ है। जब नोट को तिरछा करेंगे, तो धागे का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाएगा।
नोट पर अलग-अलग भाषाओँ में ‘2 हजार रुपये’ लिखा हुआ है और इस नोट में मंगलयान की फोटो भी है।
दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ है। दाहिनी तरफ छोटा सा 2000 उभरा हुआ लिखा है। नोट के दाहिने छोर पर सात लकीरें खींची गई हैं।
2000 rs note, , , ,
identify 2000 rs note
fake currency
How To Identify
reserve bank of india