A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

पानी-बिजली के बिल भरने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की डेडलाइन 3 दिन बढ़ी

5001000-notes-for-paying-public-utility-bills-by-another-72-hours-news

राजस्थान के बीकानेर में पुराने नोट को बदलने के लिए लाइन में लगी महिलाएं।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पानी-बिजली के बिल भरने के लिए 500-1000 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की डेडलाइन 72 घंटे यानी 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। वहीं, 14 नवंबर की आधी रात तक देश के किसी भी नेशनल हाईवेज पर टोल नहीं लगेगा। बता दें कि पहले पुराने नोटों को शुक्रवार को आधी रात तक खर्च किया जा सकता था। पहले यह छूट रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी बस के टिकट, पेट्रोल पंप जैसी करीब 10 चुनिंदा जगहों के लिए दी थी। शुक्रवार से देशभर की बैंकों के एटीएम तो खुले, लेकिन इन्हें नॉर्मल प्रोसेस में आने में 10 दिन से दो हफ्ते तक लग सकते हैं।

कहां- कहां मिली है छूट...

- बिजली, पानी समेत यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए 14 नवंबर तक 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट चलन में रहेंगे।

- वहीं, कोर्ट फीस के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोर्स में भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए कस्टमर्स का आईडी प्रूफ जरूरी होगा।

- इंटरनेशल एयरपोर्ट पर फॉरेन से आ रहे या जा रहे लोगों के पास मौजूद पुराने नोटों में से 5 हजार तक के नोटों को नए और वैध नोटों से बदले जाने की इजाजत होगी।

हाईवेज पर टोल प्लाजा भी फ्री

- नेशनल हाईवेज पर बने टोल प्‍लाजा पर 14 नवंबर की रात 12 बजे तक कोई टोल नहीं वसूला जाएगा। इससे पहले टोल फ्री की समय सीमा 11 नवंबर रात 12 बजे को खत्‍म हो रही थी।

- रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने शुक्रवार शाम को यह एलान किया।

- नेशनल हाईवेज पर करीब 350 जगहों पर टोल वसूला जाता है। गडकरी ने बताया कि सभी टोल कंपनियों को पैसा नहीं लेने के लिए मैसेज भेज दिया गया है।

सरकारी डिपार्टमेंट 10 हजार से ज्यादा निकाल सकेंगे

- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि कुछ स्पेशल केस में सरकारी डिपार्टमेंट 10 हजार रुपए से ज्यादा की रकम भी निकाल सकेंगे।

- इसके लिए डिपार्टमेंट को एप्लिकेशन देनी होगी कि उन्हें वाकई ज्यादा कैश की जरूरत है।

- 10 हजार रुपए की लिमिट से ज्यादा की राशि जारी करने का फैसला बैंक के जनरल मैनेजर या उससे ऊपर के रैंक के अफसर कर सकेंगे।

- बता दें कि 500 और 1000 रुपए के बैन के बाद बैंक अकाउंट से फिलहाल एक हफ्ते में 20 हजार रुपए निकालने की परमिशन है।

सरकार ने दिए एटीएम पर सिक्युरिटी बढ़ाने के ऑर्डर...

- केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सभी स्टेट से बैंक, एटीएमएस और कैश ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए कहा है। इसके लिए होम मिनिस्ट्री ने तीन अफसरों को तैनात किया है। से सभी राज्यों के आफिसर्स के संपर्क में रहेंगे।

- SBI ने बताया कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद अब तक उनके पास 53,000 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। वहीं, 1500 करोड़ के नए नोट पुराने नोट से बदले जा चुके हैं।

- बैंक ने बताया कि गुरुवार को लोगों ने 31 हजार करोड़ रुपए जमा किए।

आरबीआई ने कहा- लोग घबराएं नहीं

- आरबीआई ने शुक्रवार को बयान जारी कर रहा है कि लोगों को सब्र रखने की जरूरत है। बैंकों के पास पर्याप्त कैश है।

सरकार बोली- आपके खून पसीने की कमाई सुरक्षित है

- सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा- "परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके खून पसीने की कमाई सुरक्षित है।"

- "ढाई लाख रुपए तक का कैश जमा करने पर आईटी डिपार्टमेंट को नहीं बताया जाएगा।"

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):